मध्य प्रदेशदतियाशिक्षा

संस्कृतभारती द्वारा आयोजित “जनपदसम्मेलन” कल 21 मार्च को

दतिया @rubarunews.com>>>>>>>>>> संस्कृतभारती द्वारा आयोजित “जनपदसम्मेलन” का उद्घाटन श्री श्री १००८ रामदास जी महाराज दन्दरौआ सरकार द्वारा दीपप्रज्ज्वन कर शुभारम्भ किया जायेगा। कार्यक्रम १२:०० बजे से ४:०० तक रहेगा। मुख्य अतिथि के रुप में गृहमन्त्री डॉ नरोत्तम मिश्रा बंगाल चुनाव में होने के कारण आनलाईन गूूूगल मीट से जुुुड़कर उपस्थित होकर कार्यक्रम का शुभारम्भ करेंगे।

 

संरक्षक हरिराम सांवला वरिष्ठ न्यासी, श्री पीताम्बरा पीठ, आयोजन के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, विधि संसदीय कार्य मंत्री एवं दतिया विधायक डॉ नरोत्तम मिश्र एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री श्री 1008 परमपूज्य श्री रामदास जी महाराज ददरौआ धाम व मुख्य वक्ता प्रमोद पंडित क्षेत्र संगठन मंत्री रहेंगे।

द्वितीय सत्र में मुख्य अतिथि प्रोफेसर आरके नीखरा, अध्यक्ष प्रोफेसर आरपी गुप्ता करेंगे एव समापन सत्र में मुख्य अतिथि श्रीमती संध्या राय सांसद दतिया-भिण्ड संसदीय क्षेत्र, अध्यक्षता संजय कुमार कलेक्टर दतिया व विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर राजेश गौर, अधिष्ठाता मेडीकल कॉलेज दतिया रहेंगे। आयोजन में संस्कृत प्रेमियों व अनुरागियों की उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है।

उक्त जानकारी संस्कृतभारती द्वारा आयोजित “जनपदसम्मेलन” की आयोजन समिति सचिव राजेश लिटौरिया जिला उपाध्यक्ष संस्कृत भारती व डॉ. हरेन्द्र भार्गव मंत्री संस्कृत भारती दतिया ने दी।