जन अभियान परिषद व नवांकुर संस्थाओं ने पत्रकारों व समाजसेवियों का किया सम्मान
जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र हितग्राही को मिले- संध्या राय, सांसद
पत्रकार रमाशंकर नगरिया, रामजीशरण राय व प्रदीप कुशवाहा हुए सम्मानित
दतिया @rubarunews.com>>>>>>>>>>>>>>मध्यप्रदेश जन अभियान द्वारा चयनित नवांकुर संस्थाओं के तत्वावधान में आयोजित नारद जयंती के उपलक्ष में आयोजित श्रृंखलाबद्ध कार्यक्रमों की श्रृंखला में सेंवढा विकासखंड के पत्रकारों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
आयोजित पत्रकार व समाजसेवी सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि माननीय श्रीमती संध्या राय सांसद भिंड-दतिया संसदीय क्षेत्र रहीं। मुख्य अतिथि श्रीमती राय द्वारा सभागार में उपस्थित पत्रकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं व अन्य सभी को संबोधित करते हुए कहा कि हमें पात्र हितग्राहियों के लिए संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाना है। वंचित हितग्राहियों को भी लाभ दिलाने में सभी को मिलजुल कर प्रयास करना है ताकि सभी पात्र हितग्राहियों को यथोचित लाभ प्राप्त हो सके। श्रीमती राय द्वारा कहा गया कि दतिया-भिंड देश में आध्यात्मिक नगरी के रूप में जानी जाती है जहाँ दतिया में माई महाराज शक्तिपीठ, रतनगढ़ माता, सनक नंदन सनत कुमार की तपोभूमि सनकुआधाम, रावतपुरा सरकार, दंदरौआ सरकार, सूर्य मंदिर उनाव के साथ ही अन्य तीर्थ स्थल विद्यमान हैं, जिनके दर्शन करने के लिए देशभर से श्रद्धालु, भक्तगण आते हैं। उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार की संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में व्यापक जानकारी दी। श्रीमती संध्या राय द्वारा मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद, नवांकुर संस्थाओं, प्रस्फुटन समितियों एवं स्वयंसेवकों के सराहनीय कार्य और प्रयासों की सराहना करते हुए साधुवाद दिया।
आयोजित नारद जयंती समारोह में अध्यक्षता कर रहे माननीय सुरेंद्र बुधौलिया जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी दतिया ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जन अभियान परिषद की गतिविधियों के माध्यम से जन-जन को जोड़ना ताकि हर व्यक्ति योजनाओं से लाभान्वित व जागरूक हो सके। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक मुनेंद्र शेजवार द्वारा कार्यक्रम प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए समारोह में उपस्थित समस्त अतिथियों व उपस्थित पत्रकार साथियों, स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ ही प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों का स्वागत भाषण के माध्यम से किया। तदोपरांत समस्त अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए नवांकुर संस्थाओं के पदाधिकारियों प्रस्फुटन समितियों के पदाधिकारियों ने किया। स्वागत उपरांत नवांकुर संस्थाओं के पदाधिकारियों द्वारा अपने-अपने विचार व्यक्त किए।
हार्टफुलनेस हैदराबाद से कान्हा शांतिवनम हैदराबाद से पधारी सुश्री नलिनी जी द्वारा ध्यान के महत्व एवं हमारे जीवन में ध्यान कैसे परिवर्तन ला सकता है इसके बारे में अपने विचार व्यक्त किए। हार्टफुलनेस के जिला समन्वयक व जिला आयुष अधिकारी डॉ. सुशील प्रजापति द्वारा हार्टफुलनेस के प्रदेश भर में संचालित होने वाले ध्यान व योग शिविरों के बारे में व्यापक जानकारी दी।
इस अवसर पर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकार साथियों में प्रमुख रूप से रमाशंकर नगरिया दैनिक भास्कर, रामजीशरण राय रिपब्लिक ब्रेकिंग न्यूज़/ रूबरू न्यूज़ दतिया, प्रदीप कुशवाहा को शॉल श्रीफल व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। समारोह में सम्मान की श्रृंखला में हैदराबाद से पधारी नलिनी जी व डॉ. सुशील प्रजापति, ब्लॉक सेवड़ा में कार्यरत ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों के पदाधिकारियों को शॉल, श्रीफल व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर नवांकुर संस्था संचालक रामबिहारी बुधौलिया, उमाशंकर पाठक, रामबिहारी बुधौलिया, वरिष्ठ समाजसेवी उत्तम शर्मा, निज सहायक सांसद देवेंद्र थापक के साथ ही सीएमसीएलडीपी के मेंटर्स केके श्रीवास्तव, विनय श्रीवास्तव, आशीष पाटकर, कविता शर्मा, शालू कुशवाहा छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में स्थानीय जन प्रतिनिधिगण, समाजसेवीगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन अनिल पुजारी श्रीकृष्ण बिहारी समिति ने किया। समारोह में आभार व्यक्त करते हुए गजेंद्र पांडे श्रीशिवनारायण लोक कल्याण समिति ने अपने विचार व्यक्त किए। उक्त जानकारी मुनेन्द्र शेजवार जिला समन्वयक जन अभियान परिषद ने दी।