ताजातरीनराजस्थान

जैन सोशल ग्रुप का शपथ ग्रहण समारोह एवं अवॉर्ड सेरेमनी कार्यक्रम संपन्न

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-जैन सोशल ग्रुप की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह एवं अवॉर्ड सेरेमनी बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा के मुख्यातिथ्य और नगर परिषद सभापति सरोज अग्रवाल की अध्यक्षता  में संपन्न हुई। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में समाज कल्याण अधिकारी अर्पित जैन, जेसीजीआईफ़ के पूर्व सचिव अनिल काला, नॉर्दर्न रीजन के पूर्व उपाध्यक्ष इंजीनियर मनीष जैन, नॉर्दर्न रीजन उपाध्यक्ष सुधीर गंगवाल, नॉर्दर्न रीजन सचिव मनीष जैन, नॉर्दर्न रीजन कोषाध्यक्ष तरुण जैन, नॉर्दर्न रीजन पीआरओ प्रेम सिंघवी भी मंचासीन रहे।
प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुनील एकता पापड़ीवाल एवं डॉक्टर मोहित शिल्पा जैन ने बताया की बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा ने जैन सोशल ग्रुप के वर्ष 2025-27 की नई कार्यकारी के पदाधिकारी योगेश-निधि गंगवाल अध्यक्ष, दीक्षिता- रोबिन कासलीवाल सचिव, वैभव-सलोनी डगारिया कोषाध्यक्ष, सुरेंद्र-संगीता छाबड़ा उपाध्यक्ष एवं रवि-कनक गंगवाल सह सचिव, शिबू-अनूप सोगानी को प्रवक्ता, एकता-सुनील  पापड़ीवाल प्रवक्ता (मीडिया) के पद के लिए शपथ दिलाई और नॉर्दर्न रीजन के इंटरनेशनलडायरेक्टर महेंद्र जी सिंघवी द्वारा नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को पदस्थापित किया। कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष योगेंद्र-एकता कासलीवाल द्वारा उनके कार्यकाल में सभी सदस्यों के पूर्ण सहयोग हेतु धन्यवाद देते हुए सभी सदस्यों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। पूर्व सचिव सुरेंद्र-संगीता छाबड़ा द्वारा वर्ष 2023-25 की प्रोजेक्ट रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।
नऐ सदस्यों का स्वागत कर की एक पौधा मां के नाम प्रोजेक्ट की शुरुआत
दीपांशी अजमेरा द्वारा मंगलाचरण से शुरू हुए कार्यक्रम में नव निर्वाचित अध्यक्ष योगेश गंगवाल ने जेएसजी के नए सदस्यों के रूप में निशांत-निकिता पाटौदी राहुल-स्वाति गंगवाल, भूपेंद्र-अनीता कासलीवाल, मनीष-राकेश शाह, गिरीश-हर्षिता शाहको जैन सोशल ग्रुप के नए सदस्यों के रूप में शपथ दिलाई और एक पौधा मां के नाम प्रोजेक्ट की शुरुआत कर सभी ने 1000 पौधे लगाने का संकल्प लिया और उसकी हमेशा देखभाल करने की जिम्मेदारी ली। इस दौरान गंगवाल द्वारा पूरे वर्ष पर्यंत चलने वाले सभी प्रोजेक्ट के बारे में बताया गया जेएसजी के बच्चों के द्वारा धार्मिक संदेश हेतु बेहद सुंदर नाटिका प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम का संचालन अरुण अंजना नौसंदा तथा प्रोजेक्ट डायरेक्टर द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में सकल जैन समाज के अध्यक्ष संजय जैन, मंत्री महावीर धनोपिया, सरावगी समाज अध्यक्ष संतोष पाटनी, मंत्री योगेंद्र कासलीवाल, महिला मंडल अध्यक्ष चंद्रेश छाबड़ा, मंत्री कनक पाटनी, जैन युवा संगठन अध्यक्ष रॉबिन कासलीवाल, मंत्री अभिषेक छाबड़ा व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।