जैन गणेश महोत्सव समिति संयोजक नियुक्त , 27 अगस्त को गजानन की निकलेगी भव्य शोभायात्रा
बूंदी.krishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>शहर के बालचंद पाड़ा स्थित ब्रह्मांडेश्वर गौशाला में बुधवार शाम को गणेश महोत्सव समिति की बैठक महोत्सव समिति अध्यक्ष पूर्व सभापति महावीर मोदी की अध्यक्षता में आयोजित हुई । बैठक में 27 अगस्त को गणेश जी महाराज की निकलने वाली शोभायात्रा को लेकर चर्चा हुई । उपस्थित सभी पदाधिकारी और सदस्यों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया । बैठक के दौरान सभी उपस्थित जनों ने सर्वसम्मति से महावीर जैन को संयोजक चुना। पेंशु सिंह को महिला प्रमुख नियुक्त किया । संजय शर्मा ने वर्ष 2024 — 25 का आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया । उपस्थित सभी सदस्यों ने संयोजक जैन को माला पहनाकर स्वागत किया । अध्यक्ष महावीर मोदी ने बताया कि गजानन महाराज की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसमें दो दर्जन से अधिक मनमोहक झांकियां शामिल होगी । शोभायात्रा में हाथी , घोड़े , ऊंट और स्वर लहरिया बिखेरते हुए बैंड शामिल होंगे । उन्होंने बताया कि शोभायात्रा में उज्जैन महाकाल की भगवान शिव की पैदल जीवंत झांकियां , शोभायात्रा में मुख्य आकर्षण का केंद्र गजानन भगवान की मनमोहक विशालकाय प्रतिमा होगी । 1 अगस्त शुक्रवार सुबह 11:00 बजे भूरा गणेश जी महाराज को गणेश चतुर्थी शोभा यात्रा का निमंत्रण दिया जाएगा । महोत्सव समिति प्रवक्ता अभिषेक जैन ने बताया कि बैठक के दौरान संरक्षक रोशन भड़कतिया , पूर्व पालिका अध्यक्ष भगवान लाडला , पूर्व छात्र संघ सचिव अशोक शर्मा ,विनोद सिंह, मनमोहन अजमेरा, मनोज मंडोवरा, मनोज गौतम, राजेश शेरगड़िया , अनिल शर्मा, महावीर खंगार ,मनोज जांगिड़, गौरव वर्मा, संजय तारवान , शिवराज खींची, भंवर सिंह टेलर , राजेश खोईवाल , पार्षद मनीष सिसोदिया, पप्पू सोनी, कमलेश रेगर ,दिलीप सिंह, अनिल जांगिड़ ,सुरेश परिहार ,करण शंकर सैनी, शुभम ,मनदीप ,रमेश खटाणा, भेरू प्रकाश शर्मा ,नाहर सिंह , ज्ञानचंद जैन , भोला शंकर गुर्जर सहित समिति के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे ।