ताजातरीनबिहार

पटना पुस्तक मेला आयोजन समिति द्वारा सम्मान पाना, मेरे लिए गौरव की बात है – राजेश राजा

पटना.Desk पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में सेंटर फॉर रीडरशिप डेवेलपमेंट (सीआरडी) द्वारा आयोजित पटना पुस्तक मेला – 2024, के अन्तर्गत ‘सिनेमा उनेमा’सभागार मेंपटना पुस्तक मेला – 2024 आयोजन समिति, के द्वारा वरिष्ठ रंगकर्मी “राजेश राजा” को, रंगकर्म के क्षेत्र में, उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
पटना पुस्तक मेला का उद्घाटन बिहार के मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार जी के द्वारा, किया गया था।
रंगकर्मी राजेश राजा को यह सम्मान, पटना रंगमंच में, लगभग 32 वर्षों से रंगकर्म के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान हेतु दिया गया, इन्होंने लगभग पचास नाटकों में अभिनय एवं निर्देशन किया है।
राजेश राजा ने इस सम्मान को ग्रहण करते हुए कहा कि , यह सम्मान पाना मेरे लिए गौरव की बात है, इस सम्मान ने रंगमंच के क्षेत्र में, मेरी जिम्मेदारीयां बढ़ा दी हैं।
इस सम्मान के लिए राजेश राजा ने, सम्मान चयन समिति,एवं पटना पुस्तक मेला के आयोजन समिति का आभार प्रकट किया।
इस 12 दिवसीय पुस्तक मेला के पांचवे दिन, ” हरियाली रंगोत्सव” नामक, नुक्कड़ मंच पर, पटना की नाट्य संस्था “द आर्ट मेकर” द्वारा, श्री शिवांक द्वारा निर्देशित,नुक्कड़ नाटक “जल ही है हल” का प्रदर्शन किया गया।
वक्ता के रूप में, वरिष्ठ रंगकर्मी एवं नाट्य निर्देशक श्री मिथिलेश सिंह जी की उपस्थिति रही।
सिनेमा उनेमा महोत्सव के संयोजक श्री रविकांत सिंह जी ने कहा कि , रंगकर्मी राजेश राजा जी को सम्मानित कर, पटना पुस्तक मेला आयोजन समिति गौरान्वित महसूस करती है।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com