ताजातरीनराजस्थान

इस्कॉन के भक्ति आश्रय वैष्णव स्वामी महाराज 11 जनवरी को बूंदी प्रवास पर

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-इस्कॉन राजस्थान के भक्ति आश्रय वैष्णव स्वामी महाराज अपने एक दिवसीय बूंदी प्रवास पर 11 जनवरी को विभिन्न धार्मिक आयोजनों में शामिल होकर गीता व भागवत की शिक्षाओं पर प्रवचन देंगे और जिला मुख्यालय पर नए इस्कॉन केंद्र का उद्घाटन करेंगे।
इस्कॉन बूंदी केंद्र प्रभारी प्रवीण नायक व पुरुषोत्तम पारीक ने बताया इस्कॉन राजस्थान के जोनल सेक्रेटरी भक्ति आश्रय वैष्णव स्वामी महाराज 11 जनवरी को बूंदी प्रवास पर रहेंगे, जो बूंदी में विभिन्न विद्यालयों में गीता, भागवत पर अपने प्रवचन देकर विद्यार्थियों, युवाओं एवं आम लोगों को उनकी शिक्षाओं पर चलने का आह्वान करेंगे। प्रवास के दौरान पुरानी तहसील के सामने स्थापित नए इस्कॉन केंद्र का उद्घाटन भी करेंगे।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com