राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव के तहत निवेश उत्सव आयोजित
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव के तहत सोमवार को निवेश उत्सव राइजिंग राजस्थान इम्पैक्ट 1.0 का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का होटल क्लासिक सैफायर अनंता के सभागार में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में वर्चुअल प्रसारण किया गया।
जिला स्तरीय कार्यक्रम का नगर परिषद सभापति सरोज अग्रवाल, जिला उद्योग महाप्रबंधक संजय भारद्वाज, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ओपी सामर ने शुभारंभ किया।
राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा राजस्थान लॉजिस्टिक्स पॉलिसी, राजस्थान डेटा सेंटर पॉलिसी, राजस्थान टेक्सटाइल एंड अपैरल पॉलिसी का विमोचन, निवेशकों के लिए एमओयू ट्रैकिंग हेतु मोबाइल एप की लॉन्चिंग और राजस्थान फाउंडेशन के 14 नए चैप्टर्स की शुरुआत की। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 12 मार्च, 2025 को राजस्थान विधानसभा में वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा का प्रत्युत्तर देते हुए हर वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर भारतीय रीति-नीति से राजस्थान दिवस मनाए जाने की घोषणा की थी। जिसके तहत 25 से 31 मार्च तक राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न आयोजन किए गए।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में फोर्टी के अध्यक्ष द्वारका मंत्री, रीको आरएम राजेश कुमार, होटल इंडस्ट्रीज अध्यक्ष प्रदीप चांदवानी, प्रबंधक अडाणी विल्मार, प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहें। कार्यक्रम का संचालन भूपेन्द्र शर्मा ने किया।