70 प्लस से अधिक वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आयुष्मान भारत निरामयम योजना अंतर्गत 70 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के शत प्रतिशत वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाये जायें। उन्होने कहा कि इसके लिए अभियान चलाकर कार्ड बनाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जायें। वे आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला बाल विकास विभाग की बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा ने कहा कि 70 प्लस से अधिक सभी वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के निर्देशो के क्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए शत प्रतिशत लोगों के कार्ड बनाये जायें। इसके तहत 5 लाख रूपये तक की उपचार की सुविधा प्राप्त होती है। उन्होने कहा कि शासन की मंशानुरूप सभी के कार्ड बनाये जायें।
उन्होने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि आंगनबाडी केेन्द्रों के माध्यम से बच्चों का नियमित रूप से वजन लिया जायें तथा लम्बाई नापी जायें। सुपरवाईजर अपने-अपने क्षेत्र में सतत् रूप से मॉनीटरिंग करें। इसके साथ ही बच्चों को मल्टीविटामिन एवं आयरन सीरप की खुराक दी जायें। किशोरी एवं गर्भवती महिलाओं तथा धात्री महिलाओं को भी आयरन टेबलेट एवं टीएचआर नियमित रूप से प्रदान किया जायें।
बैठक में डिप्टी कलेक्टर संजय जैन, वायएस तोमर सहित स्वास्थ्य, महिला बाल विकास, शिक्षा, पीएचई आदि विभागो के अधिकारी उपस्थित थे।