ताजातरीनश्योपुर

अमृत-2 योजना अंतर्गत संचालित कार्यो को पूर्ण करने के निर्देश

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट  अर्पित वर्मा ने शहरी विकास अभिकरण अंतर्गत जिला स्तरीय समीक्षा एवं निगरानी समिति की बैठक में निर्देश दिये कि अमृत-2 योजना अंतर्गत प्रगतिरत कार्यो को शीघ्रता से पूर्ण किया जायें। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक के दौरान विधायक विजयपुर  मुकेश मल्होत्रा, नगरपरिषद विजयपुर के अध्यक्ष  कमलेश कुशवाह, विधायक श्योपुर प्रतिनिधि  सिराज दाउदी, परियोजना अधिकारी डूडा श्री विजय शाक्य सहित नगरीय निकायो के सीएमओ आदि उपस्थित थे।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा ने बैठक में अमृत-2, एसबीएम, कायाकल्प अभियान प्रथम एवं द्वितीय चरण तथा मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना अंतर्गत संचालित विकास कार्यो की बैठक में निर्देश दिये कि योजना के तहत 12 कार्य प्रगतिरत है, जिन्हें शीघ्रता से पूर्ण किया जायें। इनमें नगरपालिका श्योपुर अंतर्गत 8 कुए एवं तीन बावडी के रिनोवेशन ग्रीन स्पेश पार्क निर्माण, पाली रोड से क्रॉसिंग ब्रिज तक बीटी रोड निर्माण, नगरपालिका भवन निर्माण, नगरपरिषद बडौदा अंतर्गत नगर के विभिन्न स्थानों पर सीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्य, ट्राचिंग ग्राउंड पर एमआरएफ एवं कम्पोस्टिंग प्लांट का निर्माण, नगरपरिषद विजयपुर अंतर्गत मुख्य मार्ग में जीनियस वाली गली, वार्ड 6 में सीसी रोड निर्माण, वार्ड 8, 9, 10, 11 एवं 12 गांधी बाजार से मुख्य मार्ग मारकंडेश्वर तक सीसी रोड, मुख्य मार्ग डाबीपुरा से हॉस्पीटल तक डिवाइडर निर्माण आदि शामिल है।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट  अर्पित वर्मा द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा भी की गई। समीक्षा के दौरान बताया गया कि श्योपुर, बडौदा एवं विजयपुर में 7 हजार 781 आवास स्वीकृत किये गये, जिनमें से 6 हजार 562 आवास पूर्ण कर लिये गये है। उन्होंने शेष 1289 आवासों को शीघ्रता से पूर्ण कराने के निर्देश भी अधिकारियों को दिये।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com