मोबाइल यूनिट से किये जा रहे टीबी स्क्रीनिंग कार्य का निरीक्षण
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>> राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत निक्षय शिविर 100 दिवसीय अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत प्रारंभिक तौर पर ईट भटटे एवं भवन निमार्ण पर कार्यरत लेवर की टीबी जांच की जा रही है। इसी क्रम में सीएमएचओ डॉ. जे.एस.राजपूत द्वारा नागदा स्थित निर्माणाधीन मेडीकल कॉलेज पहुॅच कर मोबाइल यूनिट के माध्यम से यहां कार्यरत मजदूरों की टीबी के संबंध में स्क्रीनिंग की गई। जिसमें टीबी रोग से संभावित 10 मरीज मिले जिन्हें स्पूटम सेंपलिंग हेतु चिन्हित किया गया है इसी क्रम में सलापुरा में 61 मरीजों की स्क्रीनिंग में संभावित 9 मरीज , कलारना में 51 की स्क्रीनिंग में संभावित 6 एवं ढेंगदा में 62 की स्क्रीनिंग में 11 संभावित मरीजों को चिन्हित किया गया गया। जिनका सेंपल लेकर लैब में भेजकर जांच की जावेगी। जिसमें टीबी रोग की पुष्टि होने पर तत्काल इलाज दिया जावेगा। वाहन पर बीसीएम नवीन यादव , आशा कार्यकर्ता ,ऑगनवाडी कार्यकर्ता द्धारा मोविलाईजेशन एवं स्क्रीनिंग का कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर स्क्रीनिंग के समय उपस्थित समूह को टीबी मुक्त श्योपुर का संकल्प भी दिलाया गया। इस अवसर पर जिला मीडिया अधिकारी आर.बी.शाक्य ,डीसीएम अमित श्रीवास उपस्थित थे।