ताजातरीनश्योपुर

पेट्रोल पम्प का निरीक्षण

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा द्वारा शासनादेश के क्रम में दिये गये निर्देशानुसार फूड आफिसर सुनील शर्मा द्वारा शिवपुरी रोड स्थित दिव्या ट्रेडर्स नायरा पेट्रोल पम्प का निरीक्षण कर क्वालिटी टेस्ट किये गये, साथ ही जनसुविधाओ का जायजा लिया गया।
फूड आफिसर सुनील शर्मा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान डेनसिटी टेस्ट, वाटर टेस्ट सहित पेट्रोल, डीजल की गुणवत्ता के संबंध में टेस्टिंग की गई। इस दौरान पेट्रोल पम्प में जनसुविधाओं शौचालय, पेयजल, एयरपम्प आदि का अवलोकन किया गया। निरीक्षण के दौरान स्थिति सामान्य पाई गई है, उन्होने जानकारी दी कि इसी क्रम में अन्य पेट्रोलपम्प के निरीक्षण भी किये जायेगे।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com