ताजातरीनराजस्थान

रैन बसेरों का किया निरीक्षण

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव  सरिता मीणा द्वारा जिला मुख्यालय पर स्थित रैन बसेरा देवपुरा , रैन बसेरा लंका गेट व रैन बसेरा छत्रपुरा का निरीक्षण किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सरिता मीणा ने बताया कि रैन बसेरों में उपलब्ध करवाई जाने वाली सुविधाओं जैसे आवासीयों के लिए रजाई, कम्बल, तकिया, पीने योग्य पानी, सफाई व्यवस्था,  महिलाओं व पुरूषों के लिए रहने की अलग-अलग व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था,  प्राथमिक उपचार व्यवस्था, अग्निशमन व्यवस्था, रोग वाहक कीट नियंत्रण व्यवस्था, विशेष योग्यजन, विमंदितों, बच्चों व वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष सुविधाओं की उपलब्धता व चिकित्सा व्यवस्था आदि बिन्दुओं पर निरीक्षण किया गया।
उन्होने बताया कि रैन बसेरों के निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों को दुरूस्त करने के लिए रैन बसेरे के प्रभारी अधिकारी, केयर टेकर को निर्देशित किया गया।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com