जिला कारागृह का किया निरीक्षण
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) अध्यक्ष अजय शुक्ला द्वारा जिला कारागृह का मासिक निरीक्षण किया गया।
उन्होने बताया कि कारागृह में विधिक सेवा क्लिनिक, सी.सी.टी.वी. विंग, टेलीफोन कक्ष, बैरक, रसोईघर, मुलाकात कक्ष, डिस्पेंसरी, स्नानघर, शौचालय, पानी की व्यवस्था तथा मनोरंजन के साधनों का भी अवलोकन किया गया। जिला कारागृह में विचाराधीन बन्दी गण से मुलाकात कर उनके प्रकरणों के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। साथ ही बन्दियों को निःशुल्क विधिक सहायता व बन्दियों के विधिक अधिकारों के बारे में बताया गया।
उन्होने बताया कि इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सरिता मीणा, जिला कारागृह जेलर रविन्द्र कुमार व चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल महेन्द्र कुमार शर्मा उपस्थित रहे।