इनरव्हील का सर्वाइकल कैंसर अवेयरनेस कैंप’ आयोजित
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- कैंसर डे के अवसर पर इनर व्हील क्लब द्वारा राजकीय चिकित्सालय में सर्वाइकल कैंसर अवेयरनेस व परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रतिभा मीणा ने बताया कि अस्पताल में सर्वाइकल कैंसर से संबंधित प्राथमिक जानकारी की सुविधाएं उपलब्ध है। इसे उपकरणो द्वारा पता लगाया जाता है। इस अवसर पर अरुणा वैष्णव ने प्रश्नोत्तरी के माध्यम से स्टूडेंट्स को कैंसर के लक्षणों के बारे में विस्तार से बताया। क्लब अध्यक्ष डॉ पूर्णिमा दीक्षित ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए बताया कि लक्षणों का पता चलते ही डरे नहीं बल्कि शीघ्रातिशीघ्र डॉक्टर को दिखाएं घर के सभी सदस्यों को जागरूक करें। कैंप के दौरान डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, विद्यार्थी एवं पुष्पा चौधरी सरोज वर्मा, गायत्री गुप्ता आदि उपस्थित रहे।