ताजातरीनराजस्थान

अस्पतालों की व्यवस्थाएँ सुधारने के लिए मिशन मोड पर शुरू हुई पहल

बूँदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को नई मजबूती देने के उद्देश्य से सीएमएचओ डॉ. ओ. पी. सामर गुरुवार को पूरी तरह मिशन मोड में नज़र आए। उन्होंने बूँदी ब्लॉक के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों का गहन निरीक्षण कर अस्पताल व्यवस्थाओं की वास्तविक स्थिति को परखा और कई बिंदुओं पर सख्त निर्देश जारी किए। निरीक्षण के दौरान डॉ. सामर ने ब्लॉक और चिकित्सा संस्थानों की व्यवस्थाएँ हर हाल में सुधारने और विभाग द्वारा किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करने का स्पष्ट संदेश दिया।
डॉ. सामर ने स्टाफ को चेताते हुए कहा कि रोगी हित सर्वोच्च प्राथमिकता है, और यदि किसी भी स्तर पर गड़बड़ी मिलती है तो तुरंत कार्रवाई की जाएगी। सीएमएचओ ने चल रही विभागीय योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की, जिनमें पींक पखवाड़ा, टोबैको यूथ कैंपेन, जन-जागरूकता कार्यक्रम, ओरल हेल्थ, मौसमी बीमारियों की तैयारी, सांस अभियान मुख्य रूप से शामिल रहे। उन्होंने संस्थान प्रभारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्यक्रम पूरी पारदर्शिता, समयबद्धता और गंभीरता के साथ पूरे किए जाएँ।
डॉ. सामर ने कहा कि जिले के सभी ब्लॉकों में व्यवस्थाएँ मजबूत करना अब विभाग का प्रमुख मिशन है, और इसी उद्देश्य से निरीक्षण लगातार जारी रहेंगे। उन्होंने टीमवर्क बढ़ाने, रोगी सेवा को ऊँचे स्तर पर ले जाने और प्रत्येक संस्थान में सुधार की गति तेज करने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने अस्पतालों में स्टाफ के रोगियों और उनके परिजनों के प्रति व्यवहार, कार्य प्रणाली, समयपालन, साफ-सफाई, लेबर रूम व्यवस्था, ओपीडी प्रबंधन, रिकॉर्ड संधारण और सेवा की गुणवत्ता का अत्यंत बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संबंधित चिकित्सा संस्थान प्रभारी, डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ और अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।