ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

ग्रामीणों को नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में दी जानकारी

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा के मार्गदर्शन में सामाजिक न्याय विभाग द्वारा प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सहयोग से विजयपुर क्षेत्र में नशा मुक्त जीवन को लेकर जागरूकता लाने के लिए नशा मुक्त भारत यात्रा आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में गुरुवार को नशा मुक्त भारत अभियान का आयोजन ग्राम नदीगांव, छापर, घूघस, पांचो कॉलोनी में किया गया तथा ग्रामीणों को नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी गई।
नशामुक्ति अभियान जागरूकता रथ पर लगी चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से ग्रामीणों को समझाते हुए ब्रह्माकुमारी शशि बहन ने कहा की कोई भी नशा हमारे शरीर की आंतरिक एवं बाह्य सरंचना को खराब कर देता है और व्यक्ति कई प्रकार की बीमारियों से ग्रसित हो जाता है। उन्होने कहा कि हमें हमारे जीवन के अंदर अच्छी आदतें विकसित करनी चाहिए सुबह जल्दी उठे थोड़ा व्यायाम करें ध्यान योग करें जिससे हमारे मन को मजबूती मिलती है हमारे कर्म इंद्रियांें पर हमारा अधिकार रहता है। इस दौरान मेडिकल विंग टीम के सदस्यों ने ग्रामीणों को सामूहिक रूप से नशा नहीं करने का संकल्प भी दिलाया।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com