छात्राओं को दी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया की जानकारी
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- राजकीय कन्या महाविद्यालय में शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के दूसरे ‘एक दिवसीय शिविर’ का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रथम सत्र में विशेष गहन पुनरीक्षण विषय पर व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य डॉ. संदीप यादव ने छात्राओं को सामाजिक उत्तरदायित्व, नैतिक मूल्यों और डिजिटल युग में जिम्मेदार नागरिक बनने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। प्रथम सत्र में विशेष गहन पुनरीक्षण विषय पर आयोजित व्याख्यान कार्यक्रम के मुख्य वक्ता मुख्य वक्ता बी.एल.ओ. कानाराम यादव रहे। बीएलओ यादव ने छात्राओं को मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की पूर्ण प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी और फॉर्म भरने का सही तरीका भी बताया। इसके साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 4 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी मुस्कान गोदिका ने एनएसएस की गतिविधियों और शिविर के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐसे शिविर छात्राओं में सेवा भाव, नेतृत्व और टीमवर्क की भावना विकसित करते हैं। शिविर के दौरान “सोशल मीडिया का प्रभाव” विषय पर भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें छात्राओं ने सोशल मीडिया के लाभ, हानियाँ और उसके जिम्मेदार उपयोग पर अपने विचार प्रस्तुत किए। इसके पश्चात छात्राओं के द्वारा श्रमदान किया गया। प्रतियोगिता में बीए की खुशी गोचर ने प्रथम स्थान, बीएससी की माधवी वर्मा ने दूसरा और बीए की रानी वर्मा, लक्ष्मी राठौर और छमिया मीणा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतिभागी छात्राओं के लिए अल्पाहार की भी व्यवस्था की गई। कार्यक्रम का संचालन डॉ. चंपा अग्रवाल ने किया। निर्णायक मंडल में भोला और डॉ तनवी खुराना शामिल रहे।
