ताजातरीनराजस्थान

उद्योग एवं हस्तशिल्प मेला का हुआ शुभारंभ,शिल्पग्राम में दिखी ग्रामीण अंचल की झलक

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- बूंदी महोत्सव-2024 के तहत कुंभा स्टेडियम में आयोजित 10 दिवसीय बूंदी उद्योग एवं हस्तशिल्प मेले का शुभारंभ बुधवार को जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा ने किया। इस मौके पर नगर परिषद सभापति सरोज अग्रवाल, महिला अधिकारिता विभाग उपनिदेशक भैरू प्रकाश नागर, मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. ओपी सामर, डीपीएम जगजीवन कौर, सहायक पर्यटन अधिकारी प्रेम शंकर सैनी, उद्यमी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस दौरान जिला कलेक्टर ने मेला परिसर में लगाई गई स्‍टालों का निरीक्षण भी किया।
जिला उद्योग केन्द्र महाप्रबंधक संजय भारद्वाज ने बताया कि मेले में राज्य के विभिन्न जिलों के हस्तशिल्पी, दस्तकार, लघु उद्यमी अपने उत्पादों का प्रदर्शन एवं विपणन कर रहे है। मेले में राजस्थान, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, जम्मू कश्मीर, हरियाणा, बिहार एवं गुजरात के उद्यमी आ चुके है। मेले में लगभग 160 स्टाले लगाई गई है। इनमें विभिन्न विभागों की स्‍टाले भी शामिल है। मेल में अमृता हाट बाजार भी लगाया गया है।
शिल्पग्राम में दिखी ग्रामीण अंचल की झलक

बूंदी महोत्सव के तहत कुंभा स्टेडियम में आयोजित बूंदी उद्योग एवं हस्तशिल्प मेला परिसर में सजाये गए शिल्पग्राम में ग्रामीण अंचल की झलक दिखने को मिली। मेला परिसर में सजे शिल्पग्राम का बुधवार को जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा ने शुभारंभ किया। जिला कलक्टर ने शिल्पग्राम में प्रदर्शित ग्रामीण अंचल की झलक की सराहना की।
संस्कृति संस्था अध्यक्ष शालिनी विजय के निर्देशन में संस्था की महिला सदस्यों की ओर से तैयार किए गए शिल्पग्राम को महिलाओं ने पूरी तरह ग्रामीण परिवेश में ढाला है। शिल्पग्राम में मांडने, परिंडा, चूल्हा, चौकी, कुएं से पानी खींचते बैल, चॉक, भैरू जी व माता जी का थानक, लोक देवता, घास भैरू आदि से सजा कर ठेठ ग्रामीण अंचल की झलक दी गई है। शिल्पग्राम संयोजक राजकुमार दाधीच ने बताया कि शिल्पग्राम मंच पर आगामी 29 नवंबर तक प्रतिदिन विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे।
इस अवसर पर ब्रह्माकुमारीज की रजनी दीदी, अलका दीदी, गीता दीदी, सोनम दीदी, खुशराज, रोटरी क्लब अध्यक्ष महेश पाटौदी, मंजू जिंदल, राजेंद्र भारद्वाज, मंजूषा याज्ञनिक, आलोक विजय, ओम जैन, विष्‍णु सिंह, रूकमणि जाजू, अंजू अजमेरा, सीमा गर्ग, वीना भाटिया, बाबी भाटिया, गणपत चौधरी, सत्यवान शर्मा, अशोक शर्मा तलवास, पुरुषोत्तम पारीक, के.सी.वर्मा आदि मौजूद रहे।