सीएम राईज के विद्यार्थियों द्वारा किया गया औद्योगिक भ्रमण
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-सीएम राइज विद्यालय श्योपुर में व्यवसायिक शिक्षा के अंतर्गत ट्रेड आईटी एवं ईटी में अध्यनरत विद्यार्थियों को मध्यप्रदेश शासन की व्यवसायिक शिक्षा एनएसक्यूएफ आधारित नीति के तहत जिला शिक्षा अधिकारी एमएल गर्ग एवं सहायक संचालक यश जैन द्वारा औद्योगिक भ्रमण के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस अवसर पर सहायक संचालक यश जैन द्वारा औद्योगिक भ्रमण पर चर्चा की गई व उनके द्वारा छात्रों को व्यवसायिक शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला गया छात्रों द्वारा श्योपुर जैदा मंडी रोड पर स्थित श्री राधे कृष्णा धान मील का भ्रमण कराया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा मशीनों की कार्य प्रणाली व व्यवसायिक गतिविधि पर इंडस्ट्री के संचालक व मशीन ऑपरेटरो द्वारा विस्तृत जानकारी प्रदान की गई विद्यार्थियों के साथ व्यवसायिक शिक्षक राघवेंद्र तिवारी व शुभम शर्मा उपस्थित रहे।