ताजातरीनराजस्थान

ईश्वरी निवास के बाहर शीतल जल मंदिर का शुभारम्भ

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- रानी रोहिणी कुमारी राजपूत महिला फाउंडेशन की ओर से शनिवार को ईश्वरी निवास के बाहर वैशाख मास में शीतल जल की प्याऊ का शुभारम्भ किया गया। इसका शुभारम्भ फाउंडेशन की अध्यक्ष रानी रोहिणी कुमारी  ने विधिवत पूजा-अर्चना के साथ किया।
इस अवसर रानी रोहिणी कुमारी ने कहा कि प्यासे व्यक्ति को पानी पिलाना मानव का सच्चा धर्म है। यह बहुत पुण्य का कार्य है। वैशाख मास में इस पुण्य कार्य से लोगों को आरओ फिल्टर शीतल जल मिलेगा।