इस सीजन के अपने पहले ही मैच में नाईट राइडर्स ने ऑरेंज आर्मी को 10 रन से हराया
रूबरू न्यूज़ डेस्क>>>>> रविवार शाम 7:30 बजे से चेन्नई के चेपक स्टेडियम में शुरू हुआ सनराइजर ओर नाईट राइडर्स के मैच के पीछे भी ,कई रोचक पूर्ण बाते छुपी हुई हैं । सनराइजर्स हैदराबाद हो या कोलकाता नाइट राइडर्स, दोनों टीमों ने
आईपीएल में 19 मैच खेले गए हैं, जिसमें से केकेआर ने अब तक 12 जबकि सनराइजर्स ने 7 मैच जीते हैं। ऐसे में आंकड़ों को देखा जाए तो केकेआर की टीम , हैदराबाद से बहुत आगे है IPL की ऑरेंज ऑर्मी (Orange Army) कही जाने वाली सनराइजर्स हैदराबाद लगातार 5 सीजन से प्ले ऑफ के लिए क्वालिफाई करने वाली टीम है. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2018 से अब तक प्ले ऑफ नहीं खेला है.
आज के रोमांचिक मैच में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया । टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुएनाईट राइडर्स ने 20 ओवर में 6 विकेट के साथ 187 रन बनाय ।
● kkr की और से सबसे अधिक नीतीश राणा 80रन
राहुल त्रिपाठी 53रन , भुवनेश्वर कुमार ने 45 रन , संदीप शर्मा ने 35 रन और टी नटराजन 37 रन बनाए , एवं दिनेश कार्तिक 22 रन पर नाबाद रहे । kkr ने हैदराबाद को 187 का लक्ष्य दिवा जिसके जबाब में 20 ओवर के खेल के बाद हैदराबाद ने 5 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए। केकेआर के प्रसिद्ध कृष्णा ने 35 रन देकर 2 विकेट झटके जबकि शाकिब अल हसन, पैट कमिंस और आंद्रे रसेल को 1-1 विकेट मिला.
● सनराइजर की ओर से मनीष पांडे 61 रन और अब्दुल समद 19 रन बनाकर नाबाद रहे। एवँ सबसे अधिक रन भी मनीष पांडे ओर जॉनी बेयरस्टो ने 61 व 55 रन बनाए ।
10 के स्कोर पर हैदराबाद का पहला विकेट गिरा जिसमे
ओपनर डेविड वॉर्नर को तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने आउट किया । पारी को सभालते हुए हैदराबाद ने 9 ओवर में 2 विकेट खोकर 69 रन पूरे करलिये थे।
बता दे कि दोनों ही टीमों के कप्तान विदेशी हैं । एक ओर जहां सनराइजर्स की कमान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व उप-कप्तान डेविड वॉर्नर संभाल रहे थे तो वहीं दूसरी और केकेआर की कप्तानी इंग्लैंड के विश्व विजेता ऑयन मॉर्गन के पास थीं।
★ रविवार के आकर्षित मैच के बाद आईपीएल के चौथे मैच की बात की जाए तो सोमवार 12 अप्रैल को शाम 7:30 बजे राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच वानखेड़े स्टेडियम मुम्बई में खेला जाएगा।
◆ राजस्थान रॉयल्स की तरफ से स्टीव स्मिथ, जोस बटलर, मनन वोहरा, रियान पराग, संजू सैमसन, शशांक सिंह, बेन स्टोक्स, महिपाल लोमरोर, अंकित राजपूत, जोफ्रा आर्चर, मयंक मार्कंडेय, राहुल तेवतिया, श्रेयस गोपाल, वरुण आरोन, जयदेव उनादकट, यशस्वी जायसवाल, रोबिन उथप्पा, कार्तिक त्यागी, आकाश सिंह, अनुज रावत, अनिरुद्ध जोशी, डेविड मिलर, ओशेन थॉमस, एंड्रयू टाय और टॉम कुरन मैदान में रहेंगे
◆किंग्स इलेवन पंजाब की और से केएल राहुल, करुण नायर, मंदीप सिंह, मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, सरफराज खान, क्रिस गेल, दर्शन नालकंडे, हरप्रीत बरार, कृष्णप्पा गौतम, अर्शदीप सिंह, हरदूस विलज्योन, जे सुचिथ, मोहम्मद शमी, मुजीब उर रहमान, मुरगन अश्विन, ग्लेन मैक्सवेल, शेल्डन कॉटरेल, क्रिस जोर्डन, रवि बिश्नोई, प्रभसिमरन सिंह, दीपक हुडा, जेम्स नीशम, तजिंदर ढिल्लोन और ईशान पोरेल खेलेंगे।