अमित शाह के प्रचार में कोविड प्रोटोकॉल की उड़ी धज्जियां, आप ने पूछा-क्या इनके लिए नियम अलग है?
लखनऊ.Desk/ @www.rubarunews.com>> उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सियासी पारा चढ़ता नजर आ रहा है। कोरोना संक्रमण के चलते चुनाव प्रचार के लिए रैलियों या सभाओं का आयोजन नहीं किया जा रहा है, लिहाजा नेता घर-घर जाकर लोगों से अपने लिए वोट मांग रहे हैं। देश के गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह कैराना पहुंचे थे। जहां उन्होंने डोर टू डोर कैंपेन किया। उन्होंने लोगों को भाजपा के लिए मतदान करने की अपील से जुड़े पर्चे बांटे और सबका अभिवादन भी किया। हालांकि इस दौरान अमित शाह ने मास्क नहीं लगा रखा था औऱ सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर चुनाव आयोग के नियम-कायदों की धज्जियां भी उड़ती दिखाई दीं। कई तस्वीरें ऐसी सामने आईं, जिसमें कोरोना के नियम भी टूटते नजर आए। इसी को लेकर आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर हमला बोला है। आम आदमी पार्टी उप्र की ओर सोशल मीडिया एप कू पर अमित शाह की रैली की वीडियो शेयर कर पोस्ट किया गया है कि ये हैं भारत सरकार के गृह मंत्री, क्या इनके लिए नियम अलग से बनाए गए है? या इनको नियम तोड़ने की आदत है। सोचिए और फैसला कीजिए।
बता दें कि चुनाव आयोग ने सिर्फ पांच लोगों के साथ ही डोर-टू-डोर प्रचार की अनुमति दे रखी है। लेकिन शाह के साथ काफी भीड़ दिखा। इस दौरान वहां जबरदस्त सुरक्षा इंतजाम भी देखे गए। अमित शाह पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ कैराना की तंग गलियों में घूमे। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से जबरदस्त नारेबाजी भी देखने को मिली।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का ऐलान चुनाव आयोग ने 8 जनवरी को किया। 403 सीटों वाली 18वीं विधानसभा के लिए 10 फरवरी से 7 मार्च तक सात चरणों में वोट पड़ेंगे। 10 मार्च को चुनाव के नतीजे आएंगे। यूपी में सात चरणों के तहत 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होगा। 10 फरवरी को पहले चरण में पश्चिम यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।