ताजातरीनराजस्थान

बौद्धिक एवं वैचारिक सत्रों में विभिन्न विषयों पर हुआ मंथन, आदान-प्रदान कार्यक्रम में युवाओं ने जाना व्यक्तित्व उन्नयन का महत्व

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-नेहरू युवा केंद्र, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वाधान में आयोजित अंतर जिला युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत भिन्न-भिन्न विषयों पर विविध बौद्धिक व वैचारिक सत्र आयोजित किये गए। बीकानेर से पधारे 27 सदस्यीय युवा दल को बूंदी के इतिहास की जानकारी दी गई। युवा प्रतिनिधि रोहन गुर्जर ने बताया कि एकदिवसीय कार्यशाला में साइबर सुरक्षा, कौशल विकास, अभिप्रेरणा, व्यक्तित्व-विकास व कविताओं के द्वारा युवाओं को रोचक जानकारियाँ दी गई।
कार्यशाला में बूंदी से रुबरु हुए युवा, वक्ताओं ने व्यक्तित्व विकास व मानसिक स्वास्थ्य के बारे में दी जानकारी
दिनभर चले वार्ता सत्रों में विशेषज्ञों ने युवाओं को कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी। प्रथम सत्र में साइबर थाने से श्याम सुंदर, सुभाष, शैलेश ने साइबर सुरक्षा, द्वितीय सत्र में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राज बहादुर भंसाली, शारीरिक शिक्षक धीरज खींची में अभिप्रेरणा, तृतीय सत्र में कवि देशबंधु दाधीच, पीयूष पाचक, जयप्रकाश त्रिपाठी ने कविताओं के द्वारा बूंदी का महिमामंडन किया। कवियों ने युवाओं को अपनी रचनाओं से गुदगुदाया।
चतुर्थ सत्र में युवा व्यवसायी पल्लव नुवाल ने कौशल विकास के विभिन्न आयामों से संभागियों को अवगत कराया। पंचम वार्ता सत्र में शिक्षाविद् रेखा शर्मा ने व्यक्तित्व विकास व साहित्य सृजन एवं अंतर्राष्ट्रीय युवा कार्यक्रमों से जुड़े सहायक आचार्य डॉ. सर्वेश तिवारी ने मानसिक स्वास्थ्य पर वक्तव्य देकर युवाओं को सकारात्मक सोच अपनाने पर बल दिया। जिला युवा अधिकारी कशिश जेठवानी ने आभार व्यक्त किया।
लोकगीतों पर थिरके बीकानेर के युवा, स्थानीय भाषा में गाने गाकर बांधा समां
अंतिम सत्र में युवाओं ने विभिन्न लोकगीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए एवं स्थानीय भाषा में गीत गाकर संस्कृति का आदान-प्रदान किया। युवा प्रतिनिधि रोहन गुर्जर ने बताया कि नृत्य प्रतियोगिता में बीकानेर से पधारे वेद प्रकाश प्रथम, मनीष द्वितीय, दीक्षा प्रजापत तृतीय स्थान पर रही। साथ ही गायन प्रतियोगिता में मदन सिंह चारण प्रथम, किशोरी लाल द्वितीय व दीपक शर्मा तृतीय स्थान पर रहे। निर्णायक मंडल में सहायक आचार्य कृष्णकांत राठौर, डॉ. सविता लोरी व देवेंद्र सिंह राणावत रहे।