ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

हुल्लपुर में एसडीएम और पूर्व मंत्री ने बच्चों के साथ बैठकर भोजन किया

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-माध्यमिक शाला हुल्लपुर में मध्यान्ह भोजन व्यवस्था की समीक्षा के लिए एसडीएम  अभिषेक मिश्रा और पूर्व मंत्री  रामनिवास रावत पहुंचे। उन्होंने विद्यालय परिसर में बच्चों के साथ बैठकर भोजन किया और भोजन की गुणवत्ता एवं स्वच्छता की जांच की।
अधिकारियों ने शिक्षकों को निर्देश दिए कि बच्चों को गरिमापूर्ण वातावरण में पौष्टिक एवं स्वच्छ भोजन उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्थाओं की नियमित निगरानी जारी रहेगी।

साथ ही उक्त मामले को लेकर कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट  अर्पित वर्मा द्वारा सख्त निर्देश दिए गए हैं कि सम्पूर्ण जिले में मध्यान्ह भोजन वितरण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, बच्चों के मध्यान्ह भोजन में लापरवाही बरतने पर संबंधित अधिकारियों पर त्वरित एवं कठोर कार्यवाही होगी

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com