ताजातरीनराजस्थान

बूंदी जिले में बाल विवाह लेकर निषेधाज्ञा जारी आखा तीज पर होने थे 14 बच्चों के बाल विवाह

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-जिले के विभिन्न हिस्सों में अक्षय तृतीया को होने वाले बाल विवाहों की जानकारी मिलने पर कोर्ट से निषेधाज्ञा निषेधाज्ञा जारी करवा कर बाल विवाह को रुकवाया गया।
जिला प्रशासन को अक्षय तृतीया के मौके पर जिले की हिण्डोली तहसील, रायथल तहसील एवं इन्द्रगढ तहसील में 14 बच्चों के बाल विवाह सम्पन्न होने की जानकारी मिली थी, जिस पर प्राप्त सूचना की पुष्टि करते हुए कार्यवाही की गई। इनमें से 07 बाल विवाह 30 अप्रैल को होने थे।
सूचना की पुष्टि होने पर चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 की टीम द्वारा सभी विभागों के संयुक्त प्रयासों से मौके पर पहुँच कर परिजनों को समझाया और प्रभावी कार्यवाही करते हुए अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट के माध्यम से निषेधाज्ञा जारी करते हुए 14 बच्चों के बाल विवाह रुकवाया गये।