ताजातरीनदुनियामध्य प्रदेशश्योपुर

समाज में मीडिया की अहम भूमिका-कलेक्टर

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-कलेक्टर  किशोर कुमार कन्याल ने महिला बाल विकास विभाग के तत्वाधान में आयोजित मीडिया संवेदीकरण कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान परिदृश्य में समाज में मीडिया की अहम भूमिका है। पिं्रंट, इलेक्ट्रोनिक के साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म जन जागरूकता के लिए महत्वपूर्ण घटक है। समाज को दिशा देने में मीडिया की उपयोगिता को दृष्टिगत रखते हुए उन्होने अपेक्षा की कि सामाजिक मुद्दो पर लोगों को जागरूक किये जाने का क्रम जारी रखा जायें।
कलेक्टर  किशोर कुमार कन्याल ने कहा कि जेण्डर समानता के लिए हम होगे कामयाब पखवाडा का आयोजन कर महिला सशक्तिकरण की दिशा में जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होने कहा कि महिला हिंसा से संबंधित कई पहलू हमें दिखाई भी नही पडते है। इनके प्रति हमें जागरूक रहकर महिलाओं से संबंधित मुद्दो को उचित मंच एवं माध्यम से प्रस्तुत कर इसकी रोकथाम की जा सकती है। बाल विवाह जैसी कुरितियों को दूर करने में भी मीडिया की भूमिका अपेक्षित है।
इस अवसर पर उन्होने मीडिया साथियो से आव्हान किया कि जिले के विकास के लिए 10 सुझाव प्रदान करें, जिन पर जिला प्रशासन द्वारा प्रमुखता से कार्य किया जायेगा।

महिला हिंसा के विरूद्ध जागरूकता जरूरी-एसपी

पुलिस अधीक्षक  वीरेन्द्र जैन ने कहा कि महिला हिंसा एवं घरेलु हिंसा को रोकने के लिए कानून बनाये गये है, इन कानूनो के प्रति जागरूक होना जरूरी है। उन्होने मीडिया प्रतिनिधियों से अपेक्षा की कि जागरूकता के लिए चलाये जा रहे अभियान में अपना सहयोग जारी रखें। हम होगे कामयाब पखवाडे के तहत थाना स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। महिला सेल द्वारा स्कूलों एवं छात्रावासो में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से पॉक्सो एक्ट एवं महिला हिंसा के प्रति जागरूकता के लिए अभियान चलाये जा रहे है।

हम होगे कामयाब पखवाडा अंतर्गत होटल शेल्डर में आयोजित उक्त कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक  वीरेन्द्र जैन, सीईओ जिला पंचायत  अतेन्द्र सिंह गुर्जर, एसडीओपी  राजीव गुप्ता, सहायक संचालक महिला बाल विकास  रिशु सुमन, सहायक जनसंपर्क अधिकारी सुश्री अवंतिका श्रीवास्तव, महिला थाना प्रभारी श्रीमती यासमीन खान सहित पिं्रट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
सहायक संचालक महिला बाल विकास  रिशु सुमन द्वारा इस अवसर पर हम होगे कामयाब पखवाडा अंतर्गत आयोजित गतिविधियों सहित बाल विवाह की रोकथाम, महिला हिंसा, घरेलू हिंसा, पॉक्सो एक्ट आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। कार्यक्रम का कुशल और गरिमामयी संचालन सहायक जनसंपर्क अधिकारी सुश्री अवंतिका श्रीवास्तव द्वारा किया गया, इसके पूर्व कार्यशाला के प्रारंभ में अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com