राजीविका एवं आरसेटी की डीएमएमयू की महत्वपूर्ण बैठक हुई संपन्न
बूंदी.krishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- राजीविका एवं आरसेटी की डीएमएमयू की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन गुरुवार को आरसेटी बूंदी में किया गया।
बैठक के दौरान निदेशक अशोक बंजारा ने आरसेटी एवं राजीविका के संयुक्त तत्वावधान में गत वर्ष आयोजित कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कार्यक्रमों की प्रगति और महिलाओं के सशक्तिकरण में उनके योगदान पर संतोष व्यक्त किया।
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त वर्ष 2025-26 में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा पर भी विस्तृत चर्चा हुई। निदेशक ने नए कार्यक्रमों को और अधिक प्रभावी बनाने तथा महिलाओं की आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार करने पर जोर दिया। बैठक में प्रशिक्षण कार्यक्रमों की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने तथा अधिक से अधिक महिलाओं को क्रेडिट लिंकेज (ऋण सुविधा से जुड़ाव) उपलब्ध कराने पर भी विस्तृत चर्चा हुई, ताकि वे अपने उद्यमों को सफलतापूर्वक संचालित कर सकें।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर डीपीएम जगजीवन कौर ने सभी ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधकों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने बाजार की मांग के अनुरूप कौशल विकास कार्यक्रमों का चयन करने और राजीविका से जुड़ी महिलाओं को उनकी आजीविका में वृद्धि के लिए गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्रदान करने का आह्वान किया। जगजीवन कौर ने कहा कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य राजीविका से जुड़ी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है, जिससे वे सशक्त होकर समाज के विकास में अपना योगदान दे सकें।
यह बैठक राजीविका और आरसेटी के मध्य समन्वय को और मजबूत करने तथा जिले की ग्रामीण महिलाओं के सामाजिक एवं आर्थिक विकास को गति प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
बैठक में आरसेटी निदेशक अशोक बंजारा, डीएमएमयू (जिला मिशन प्रबंधन इकाई) के अधिकारी, राजीविका से जिला परियोजना प्रबंधक (डीपीएम) जगजीवन कौर, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक (बीपीएम) एवं क्लस्टर मैनेजर उपस्थित रहें।