4 लाख से अधिक की अवैध शराब पकडी Illegal liquor worth more than Rs 4 lakh caught
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>विधानसभा निर्वाचन 2023 को ध्यान में रखते हुए मदिरा के अवैध संग्रह, विक्रय, परिवहन पर कड़ा नियंत्रण रखने के लिए आबकारी आयुक्त द्वारा आदेशित अनुसार, कलेक्टर संजय कुमार एवं आबकारी उपायुक्त नरेश चौबे के निर्देशन तथा जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती सीमा सक्सेना के नेतृत्व में श्योपुर जिले में अवैध मदिरा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।
जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती सीमा सक्सेना ने बताया कि जिले में विगत दो दिवस में आबकारी श्योपुर टीम द्वारा आबकारी वृत श्योपुर एवं कराहल में कार्यवाही में म.प्र आबकारी अधिनियम 1915 धारा 34(1) के तहत 07 एवं धारा 34(2) तहत 01 प्रकरण कायम किये गए। कार्यवाही में 32 पाव विदेशी मदिरा, 14 बीयर, 235 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद की गई व मौके पर 3800 किलोग्राम लाहन नष्ट किया गया, जप्त शुदा सामग्री की कुल कीमत लगभग 439040 रुपये पाई गई। आबकारी की प्रभावी कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक संजीव कुमार धुर्वे, मुख्य आरक्षक कल्याण सिंह जादौन, आरक्षक, होमगार्ड सैनिकों का सराहनीय योगदान रहा।
4 लाख से अधिक की अवैध शराब पकडीIllegal liquor worth more than Rs 4 lakh caught
मदिरा दुकानों का निरीक्षण
विधानसभा निर्वाचन के दौरान मदिरा दुकानों के संबंध में प्राप्त निर्देशों के पालन में मदिरा दुकानों पर निगरानी और कड़ा नियंत्रण बनाए रखने के लिए जिला आबकारी अधिकारी और आबकारी उपनिरीक्षक द्वारा जिले की मदिरा दुकानों का लगातार निरीक्षण किए जा रहे है।