TOP STORIESताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

शासन के आदेशों को दरकिनार कर नौकरी में जमा है शिक्षक- अधिकारी मौन Ignoring the orders of the government, teachers are busy in their jobs – officials are silent

श्योपुर. उमेश सक्सेना/ @www.rubarunews.com>> मध्यप्रदेश राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश के अनुसार 26 जनवरी 2001 के बाद किसी भी सरकारी कर्मचारी के यहाँ तीसरा बच्चा पैदा नही होना चाहिए।परन्तु श्योपुर जिला शिक्षा विभाग ने इस आदेश को अनदेखा कर 2006 में शिक्षक की नियुक्ति कर दी और उस पर अभी तक  कोई कार्यवाही नही की गई।

यह है मामला
मोहम्मद इलियास को नगर पालिका परिषद श्योपुर ने आदेश क्रमांक 2/2006/1/2/1892 दिनांक 17/7/2006 को संविदा शाला शिक्षक वर्ग 1 विषय उर्दू के पद पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उत्कृष्ट में नियुक्त  का आदेश दिया। तब से लेकर आज दिनांक तक मोहम्मद इलियास नियमित रूप से अध्यापन का कार्य कर रहे है।
मोहम्मद इलियास की समग्र परिवार कार्ड आई डी क्रमांक 47855832 दिनांक 23/10/2019 के अनुसार आयेशा बानो उम्र 11वर्ष, आजमी बानो उम्र 8 वर्ष और मोहम्मद अहमद उम्र 5 वर्ष अंकित है।इसके अनुसार  सिविल सेवा की सामान्य शर्ते नियम 1961 के नियम 06 का उल्लंघन करते हुए अभी तक नौकरी कर रहा है।

शासन के आदेशों को दरकिनार कर नौकरी में जमा है शिक्षक- अधिकारी मौन Ignoring the orders of the government, teachers are busy in their jobs – officials are silent

कैसे कर रहा है गुमराह
समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन, मध्यप्रदेश शासन द्वारा समग्र परिवार आईडी में परिवार आईडी क्रमांक 47855832 दिनांक 23/10/2019 में मोहम्मद इलियास, उसकी पत्नी अफसाना बेगम, और तीन बच्चे आयेसा बानो उम्र 11 वर्ष, आजमी बानो उम्र 8 वर्ष और मोहम्मद अहमद उम्र 5 वर्ष दर्ज है। और उसी दिन वही समग्र परिवार आईडी
क्रमांक 47855832 दिनांक 23/10/2019 को मोहम्मद इलियास, उसकी पत्नी अफसाना, और आयेशा उम्र 13 वर्ष एवम मोहम्मद अहमद उम्र 7 वर्ष का नाम दर्ज है इस आईडी में से आजमी बानो उम्र 10 वर्ष का नाम हटवा दिया।
इस प्रकार एक ही दिन में एक ही नंबर और दिनांक में दो आईडी बनवा कर शासन को गुमराह कर शिक्षा विभाग में नौकरी कर रहा है।
इनका कहना है

 

मोहम्मद इलियास की शिकायत आई है इस सम्बन्ध में की उसके तीन बच्चे है इसकी जाँच करवाएंगे जैसे ही इसकी जाँच आ जाएगी तत्काल कार्यवाही करेंगे और यह एक ही इलियास ही नहीं जिले में अन्य भी इस तरह से है तो उन पर भी कार्यवाही करेंगे – आर.एस.तोमर  जिला शिक्षा अधिकारी