खबरदतियामध्य प्रदेश

हिंसा की संभावना होने पर परिजनों, अधीक्षक एवं हेल्पलाइन को बिना देर किए बताएँ- गिरिजा साहू, क्षेत्र संयोजक

सामाजिक विकास, बालिका सुरक्षा व महिला सुरक्षा पर कार्यशाला आयोजित
हिंसा के विरूद्ध आवाज उठाएँ, चुप न रहें- रामजीशरण राय

दतिया @Rubarunews.com/ Prashant Gupta>>>>>>>>>>>>>> कलेक्टर संदीप मकान के निर्देशन में आदिम जाति कल्याण विभाग, स्वदेश नवांकुर संस्था व धरती संस्था के संयुक्त तत्वावधान में सामाजिक विकास, बालिका एवं महिला सुरक्षा विषय पर आदिम जाति कल्याण विभाग दतिया के संयोजक गिर्राज दुबे द्वारा निर्धारित कार्य योजना अनुसार अनुसूचित जाति सीनियर कन्या छात्रावास सीतासागर में जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।

आयोजित कार्यशाला में मुख्य अतिथि क्षेत्र संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग सुश्री गिरिजा साहू ने उपस्थित छात्राओं को कार्यशाला के उद्देश्य, विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए किसी भी प्रकार की हिंसा की संभावना होने पर परिजनों, अधीक्षक एवं हेल्पलाइन को बिना देर किए बताने की बात कही।

आयोजन स्वदेश ग्रामोत्थान समिति (नवांकुर संस्था) के कार्यकारी निदेशक व धरती संस्था के जिला समन्वयक रामजीशरण राय द्वारा सामाजिक विकास के आयामों को बताते हुए पी.सी.पी.एन.डी.टी. एक्ट, एम.टी.पी. एक्ट, पोक्सो एक्ट एवं जे.जे. एक्ट पर आवश्यक व व्यापक जानकारी दी। श्री राय ने कहा कि हिंसा के विरुद्ध आवाज उठाना शुरू करें।
धरती संस्था के ब्लॉक समन्वयक एसआर चतुर्वेदी द्वारा बाल विवाह मुक्त भारत, बाल तस्करी आदि की जानकारी दें ब्लॉक समन्वयक बृजेंद्र कुमार द्वारा शिक्षा का अधिकार अधिनियम व बाल श्रम के बारे में बताया।

कार्यक्रम का सफल संचालन विभाग के अरविन्द श्रीवास्तव, श्रीवास्तव व आभार समाजसेवी बलवीर पांचाल द्वारा किया। कार्यशाला में छात्रावास अधीक्षक श्रीमती संगीता शर्मा, श्रीमती आरती यादव व रजनी निगम ने बालिका सुरक्षा हेतु व्यापक विचार व्यक्त किए।
आयोजित कार्यशाला में स्वदेश संस्था के संचालक पीयूष राय, शिवम बघेल अभय दाँगी, सरल तलरेजा, शिवा राय एवं भूपेंद्र कुशवाहा के साथ ही बड़ी संख्या में छात्राएँ सम्मिलित रहीं। उक्त जानकारी नरेश श्रीवास्तव आदिम जाति कल्याण विभाग दतिया ने दी।