ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

मैं कोरोना वोलेंटियर अभियान में सहयोगी बने पी जी कॉलेज के छात्र- डॉ राठौर

श्योपुरDesk/ @www.rubarunews.com>>  मुख्यमंत्री ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए युवा पीढ़ी एवं समाजसेवियों मैं कोरोना वोलेंटियर अभियान में जुड़ने का आह्वान किया है। इसी तारतम्य में कॉलेज के सक्रिय छात्रों ने वॉलिंटियर के रूप में अपना पंजीयन कराया।वोलेंटियर के रूप में कॉलेज के एनसीसी कैडेट जिले में विभिन्न केंद्रों पर रोज अपनी सेवा दे रहे हैं। आज एनसीसी के वोलेंटियर का उत्साह वर्धन के लिए सब्जी मंडी एवं बस स्टैंड पर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय श्याेपुर कॉलेज के प्रिंसिपल  डॉ.एस डी राठौर  एवं एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट  अरविंद कुमार दोहरे ,एनएसएस के प्रमुख  डॉक्टर ओपी शर्मा ने स्वयं उपस्थित हो कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया एवं मास्क वितरण किया गया।

प्रिंसिपल  एस डी राठौर  ने लोगों को मास्क के प्रति जागरूक कर उन्हें बताया गया कि मास्क जरूर लगाएं । सामाजिक दूरी रखें। एवं कोरोना के उन्मूलन के लिए उपयुक्त आचरण अपनाएं। उक्त अभियान  के नोडल अधिकारी श्रीमती नेहा सिंह द्वारा भी प्रशासन के सहयोग से वोलेंटियर्स की सुरक्षा हेतु मास्क, सेनेटाइजर, ग्लव्स भी वोलेंटियर्स को उपलब्ध कराए गए। जिसमें एनसीसी कैडेट ने अपनी भूमिका निभाई जिसमें अर्जुन सिंह चौहान ,अनिल मिश्रा ,आदित्य राजपूत ,हरिओम गॉड ,बलराम प्रजापति ,वासुदेव सुमन ,अर्पित शिवहरे ,सौरभ बाजपाई,सुधांशु मित्तल ,जितेश प्रजापति ,अंकित भार्गव ,दीपक दिवाकर, प्रणय प्रताप ,आदि कैडेट उपस्थित रहे।