जिले के शत प्रतिशत बच्चो क़ो पिलाई जाये पोलियो की खुराक – डॉ सामर
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunewz.com-बच्चो को पोलियो की बीमारी से मुक्त रखने के लिये रविवार से 03 दिवसीय उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो दिवस की शुरूवात की गई। अभियान के पहले दिन सीएमएचओ डॉ ओ.पी. सामर ने बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर पल्स पोलियो अभियान शुरूआत की। जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा के निर्देश पर सीएमएचओ डॉ ओ पी सामर ने जिले के क्षेत्र के विभिन्न बूथों की सघन मॉनिटरिंग की एवं विभिन्न पोलियो बूथों का निरीक्षण किया और पोलियो बूथों पर जाकर नन्हें मुन्नों को पोलियो ड्राप पिलाई।
जिले के 1 लाख 39 हजार 240 बच्चे गटकेंगे दो बून्द जिंदगी की
डॉ. सामर ने बताया कि जिले में आयोजित पल्स पोलियो अभियान के अन्तर्गत रविवार को बूथ पर एवं सोमवार एवं मंगलवार को घर-घर जाकर दवा पिलाई जायेगी। अभियान के अन्तर्गत नवजात शिशु से ले कर 0-5 वर्ष तक के बच्चो को करीब 1 लाख 39 हजार 240 बच्चो को पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी। जिले में पोलियो खुराक पिलाने के लिए 749 बूथ बनाये गये है। अभियान में टीकाकरण के लिये 2996 वैक्सीनेटर व 151 सुपरवाईजर नियुक्त कर मोबाईल टीम व ट्रांजिट टीम का गठन किया गया है।
रोटरी क्लब ने पिलाई बच्चों को पोलियों की खुराक
शहर के विकास नगर स्थित जनता क्लीनिक पर रविवार को उपराष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत रोटरी क्लब के तत्वाधान में क्षेत्रीय पार्षद शांति सोनी और कोटा डीटीओ शिवजी राम 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक खुराक पिलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। रोटरी क्लब अध्यक्ष ऋतुराज दाधीच व सचिव जगदीश मंत्री ने अतिथियों का दुपट्टा पहन कर स्वागत किया खुराक पीने आए। बच्चों को रोटरी क्लब की ओर से उपहार भी भेंट किये। इस दौरान महेंद्र जैन हरसोरा ,लक्ष्मी चंद गुप्ता, चंद्रप्रकाश सेठी, ध्रुव व्यास, निखिल मूलचंदानी, प्रेम प्रकाश एवरग्रीन, सतीश जोशी ने अपने विचार व्यक्त किये। जनता क्लिनिक के चिकित्सक और नर्सिंग कर्मियों ने भी कार्यक्रम में अपना सहयोग किया।
