बिना सूंड वाले कोट के गणेशजी का ऐतिहासिक मेला 21 जुलाई को
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-देवपुरा गणेश बाग स्थित बिना सूंड वाले कोट के गणेशजी का मेला 21 जुलाई को आयोजित होगा। मेले के आयेजन को लेकर मंदिर परिसर में ट्रस्ट के अध्यक्ष भरत शर्मा की अध्यक्षता में बैठक को आयेजन किया गया।
पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र किराड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि रियासत कालीन बिना सूंड वाले कोट के गणेश जी के मंदिर में 20 जुलाई को रात्रि जागरण और 21 जुलाई सोमवार को ऐतिहासिक मेला आयोजित होगा। बैठक में मेला आयोजन को लेकर ट्रस्ट के सभी सदस्यों ने चर्चा परिचर्चा कर मेला आयेजन को भव्य रूप देने की रूपरेखा तैयार की। ट्रस्ट के अध्यक्ष भरत शर्मा ने बताया कि सावन मास में चारों सोमवार को बूंदी में अलग-अलग स्थानों पर ऐतिहासिक मेलों का रियासत काल से ही पारंपरिक तरीके से आयोजन होता आ रहा है। इस वर्ष भी इस परंपरा का निर्वहन करते हुए सावन के दूसरे सोमवार को मेले को भव्य रूप मनाया लाएगा। मीटिंग में ट्रस्ट के उपाध्यक्ष गुरु चरण सिंह, सचिव हीरालाल सैनी , कोषाध्यक्ष बजरंग लाल प्रजापत सोहन सिंह देवराज गोचर, महेंद्र सिंह ,रोहिताश शर्मा, नंदलाल सैनी ,हरि सिंह भाटी , धनराज प्रजापत, उपस्थित रहे ।