Hello
Sponsored Ads
राजस्थान

गांव-गांव में तैयार किए जाएंगे स्वास्थ्य कोरोना यौद्धा सैनिक

Sponsored Ads

Sponsored Ads
Sponsored Ads
Sponsored Ads
Sponsored Ads

   कोटा.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी के ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से पैर पसार रहे कोरोना संक्रमण(Corona infection) को नियंत्रित करने के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला(Lok Sabha Speaker Om Birla) ने एक और पहल की है। बिरला ने कहा कि प्रत्येक गांव में पांच-पांच स्वास्थ्य कोरोना यौद्धा सैनिकों की टीम तैयार की जाएगी। यह स्वास्थ्य कोरोना यौद्धा सैनिक ग्रामीणों के स्वास्थ्य की रक्षा करने के साथ-साथ तथा संक्रमण की चेन तोड़ने, कोविड रोगियों को उपचार प्राप्त करने, उन तक दवाए पहुंचाने में सहायता करने तथा कोविड के प्रति जागरूकता व सजगता लाने का प्रयास करेंगे। इसके लिए उन्होंने युवाओं से आगे आने का भी आव्हान किया।लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) ने  इटावा क्षेत्र के सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ताओं के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए करीब डेढ़ घंटे बात की। इस दौरान बिरला ने कहा कि कोरोना के ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से फैलाव से वे बेहद चिंतित हैं। संक्रमण को रोकने के लिए आवश्यक है कि सभी कोविड गाइडलाइन की सख्ती से पालना करें।

बिरला ने सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ताओं(Socio-political activists) से कहा कि इस समय उनकी विशेष जिम्मेदारी बनती है कि वे लोगों को जागरूक तथा सतर्क करें। उन्हें मास्क पहनने, बार-बार हाथ धोने तथा सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए प्रेरित करें।

बिरला ने कहा कि उनका प्रयास है कि ग्रामीणों को सीएचसी स्तर पर ही उपचार की समुचित सुविधाएं उपलब्ध हों। इसके लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर(Oxygen concentrator), पल्स आॅक्सीमीटर (Pulse oximeter), ऑक्सीजन मास्क(oxygen mask), थ्री प्लाई मास्क(Three Ply Mask), एंबूलैंस(Ambulances)आदि की सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं। इसके अलावा प्रत्येक गांव में पांच-पांच स्वास्थ्य कोरोना यौद्धा सैनिकों की टीम भी तैयार की जाएगी जो ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त करने में मदद करेंगी। यह स्वास्थ्य कोरोना यौद्धा सैनिक संक्रमण की चेन तोड़ने में अहम भूमिका निभाएंगे।

इन टीमों को पल्सआक्सीमीटर , थर्मोमीटर तथा आवश्यक दवाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी जिससे वे मरीज की तबीयत बिगड़ने पर उसके आॅक्सीजन के स्तर तथा उसके बुखार को माप सकेंगे। स्वास्थ्य कोरोना यौद्धा सैनिक मरीज को नजदीकी सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डाक्टर या चिकित्सा स्टाफ को दिखाएंगे। उनका पहला प्रयास होगा कि डाक्टर या चिकित्सा स्टाफ द्वारा बताई गई दवाएं स्वास्थ्य केंद्र से ही दिलवाई जाएं। लेकिन यदि कोई दवा नहीं मिलती है तो वे अपने पास उपलब्ध दवाओं में से मरीज को दवा देंगे।

यह स्वास्थ्य कोरोना यौद्धा सैनिक संक्रमित रोगियों को क्वारंटीन करने में भी सहयोग देंगे तथा क्वारन्टीन अवधि के दौरान भी उनके स्वास्थ्य पर नजर रखेंगे। बिरला ने कहा कि कोविड रोगियों के लिए प्रत्येक उपखंड स्तर पर एंबूलैंस की व्यवस्था की जा रही है। स्वास्थ्य कोरोना यौद्धा सैनिक किसी मरीज के गंभीर होने पर उसे कोटा या अन्य नजदीकी बड़े अस्पतताल पहुंचाने की भी व्यवस्था करेंगे। स्वास्थ्य कोरोना यौद्धा सैनिक कोटा में स्थापित हेल्पलाइन के कंट्रोल रूम से भी लगातार सम्पर्क में रहेंगे ताकि आवश्यकता होने पर रोगी के उपचार के लिए अन्य व्यवस्थाएं की जा सकें।

Related Post

बिरला ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान बताया कि संभागीय आयुक्त तथा कोटा व बूंदी के जिला कलक्टर से भी कहा है कि संसदीय क्षेत्र में सीएचसी स्तर पर आॅक्सीजन सुविधायुक्त कोविड उपचार केंद्र तैयार किए जाएं ताकि ग्रामीणों को घर के निकट उपचार सुविधाएं मिले और उन्हें कोटा नहीं जाना पड़े। इससे कोटा के अस्तपालों पर भी मरीजों का दबाव कुछ कम होगा।

समस्याएं सुनी, समाधान का करेंगे प्रयास

वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने इटावा, बूढ़ादीत, अयाना, सुल्तानपुर तथा आसपास के क्षेत्रों के लगभग 3 दर्जन लोगों से संवाद किया। लोगों ने उन्हें ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा संबंधी समस्याओं को सुना। अधिकांश लोगों ने ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सकों तथा चिकित्सा स्टाफ की कमी, कोविड की जांच नहीं होने, वैक्सीनेशन नहीं होने की समस्या बताई। कुछ लोगों ने चिकित्सा संसाधन बढ़ाने की मांग की। बिरला ने सभी की समस्याओं को नोट किया तथा अधिकारियों से बात कर इनके निराकरण का आश्वासन दिया।

Sponsored Ads
Share
Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com

Published by
Umesh Saxena

Recent Posts

मज़दूर दिवस पर जुलूस – फासीवाद का प्रतिरोध कर मज़दूर विरोधी सरकार को पराजित करने का आव्हान

भोपाल.Desk/ @www.rubarunews.com- मज़दूर दिवस के अवसर पर 1 मई 2024 को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, एटक… Read More

23 hours ago

निर्माणाधीन पुल पर डायनामाइट के धमाके से दो मजदूरों की मौत

दतिया @Rubarunews.com/ Peeyush Rai >>>>>>>>>>>>>>>> दतिया में निर्माणाधीन पुल के पास ब्लास्टिंग में दो युवकों… Read More

1 day ago

समय की जरूरत है मध्यस्थता – बंसल

  श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-प्रधान जिला न्यायाधीश अध्यक्ष एवं अपर न्यायाधीश सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्योपुर… Read More

3 days ago

मज़दूर दिवस पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का जुलूस 1 मई को

भोपाल.Desk/ @www.rubarunews.com- मज़दूर दिवस के अवसर पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और सम्बद्ध श्रमिक संगठनों द्वारा… Read More

3 days ago

कोविडशील्ड के दुष्प्रभावों का हुआ खुलासा, कम्पनी ने हाईकोर्ट में स्वीकार किए

कोविड की वैक्सीन के कारण होता है हार्ट अटैक, लंदन में बड़ा खुलासा दतिया @Rubarunews.com>>>>>>>>>>>>>>… Read More

3 days ago

पंछी संस्कृति के वाहक है, इन्हें बचाने और सहेजने की परंपरा को मिलकर निभाऐं

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- बढ़ती हुई गर्मी में मूक पक्षियों के लिए शीतल जल व्यवस्था कर उन्हे… Read More

4 days ago
Sponsored Ads

This website uses cookies.