ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

हेल्थ चेकअप कैंप और मानसिक स्वास्थ्य पर व्याख्यान आयोजित

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय श्योपुर में आज उच्च शिक्षा विभाग एवं नेशनल हेल्थ मिशन के संयुक्त तत्वाधान में हेल्थ चैकअप कैम्प तथा मानसिक स्वास्थ्य पर व्याख्यान आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री मनोज सर्राफ, विशिष्ट अतिथि जनभागीदारी सदस्य श्री दिनेश दुबोलिया, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एस डी राठौर आदि उपस्थित रहें।
उमंग उच्च शिक्षा हेल्थ एंड वेलनेस प्रोग्राम के तारतम्य में छात्र छात्राओं के लिए आयोजित हेल्थ कैंप में मुख्य अतिथि श्री सर्राफ ने अपने वक्तव्य में विद्यार्थियों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहते हुए स्वस्थ जीवन को अपनाने की सलाह दी वहीं महाविद्यालय प्राचार्य डॉ एस डी राठौर ने बच्चों को समय रहते समय-समय पर स्वास्थ की जांच कराते रहने से भविष्य में कैसे बीमारियों से बचा जा सकता है के बारे में अवगत कराया गया।
मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉ माखन शाक्य, डॉ. प्रदीप शर्मा, डॉ. सी. पी. शर्मा द्वारा एनीमिया, बीपी, मानसिक स्वास्थ्य की जांच की गई। डॉ. माखन शाक्य (साइकियाट्रिस्ट) ने छात्र छात्राओं को अपने मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने हेतु व्याख्यान भी दिया। जिसमें उन्होंने आज की प्रतिस्पर्धा पूर्ण जिंदगी में अपने मानसिक स्वास्थ को कैसे सही रखा जाए तथा समय समय पर मानसिक स्वास्थ्य को सही रखने के लिए उठाए जाने वाले कदमों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. मनु प्रताप सिंह भदौरिया, क्रीड़ा अधिकारी एवं जिला नोडल अधिकारी, उमंग हेल्थ एंड वेलनेस कार्यक्रम ने किया तथा प्रो. कविता एवं प्रो. प्रेमचंद एक्का सदस्य उमंग हेल्थ एंड वेलनेस कार्यक्रम समिति ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महती भूमिका निभाई। कार्यक्रम के दौरान प्रो. रमेश भारद्वाज, प्रो. डॉ. वीरेंद्र सिंह, प्रो. कमलेश निगम, प्रो. निशा वर्मा एवं अन्य प्रोफेसर्स व स्टॉफ का सहयोग भी सराहनीय रहा। डॉ. मनु प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उमंग कार्यक्रम के तहत आगामी 1 मार्च को डॉ. गायत्री मित्तल योग एवं संतुलित आहार पर व्याख्यान देगी। तथा 8 मार्च को महाविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जाएगा।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com