ताजातरीनश्योपुर

जैनी में स्वास्थ्य शिविर आयोजित, 58 रोगियों को मिला उपचार

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com- आयुष विभाग द्वारा विभिन्न औषधालयों के माध्यम से स्वास्थ्य जांच एवं परीक्षण शिविर आयोजित किये जा रहे है, इसी क्रम में आज ग्राम जैनी में स्वास्थ्य जांच एवं परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
जिला आयुष अधिकारी डॉ जीपी वर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के उप स्वास्थ्य केन्द्र जैनी पर आयोजित आयुष शिविर में आयुष चिकित्सक डॉ रघुवीर मीणा द्वारा 58 रोगियों की जांच कर उनका उपचार किया गया। शिविर में 18 पुरूष रोगी एवं 40 महिला रोगियों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर बीमारी अनुसार निशुल्क दवाएं प्रदान की गई। इसके साथ ही ग्रामीणों के बीपी, शुगर एवं हीमोग्लोबिन की जांच भी की गई।
शिविर के माध्यम से उच्चरक्तचाप, मधुमेह, उदर रोग, संधिवात, आमवात, मूत्ररोग, अनिद्रा, अर्श विभिन्न मौसमी बीमारियां जैसे सर्दी, खांसी, ज्वर, वायरल संक्रमण, दस्त, टाइफाइड, त्वक रोग, एलर्जी, पेटदर्द, सिरदर्द, गले में खराश, आंखों में जलन आदि के मरीजों का उपचार किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों को योग प्राणायाम, दिनचर्या, ऋतुचर्या, आहारचर्या, औषधीय पौधों के बारे में जानकारी दी गई।
इसके साथ ही सोईकलां के शासकीय माध्यमिक विद्यालय में भी आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करते हुए 67 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवाई का वितरण किया गया।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com