ताजातरीनराजनीतिराजस्थान

जनता की सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार है हरिमोहन शर्मा

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>  विधायक हरिमोहन शर्मा ने सिलोड चौराहे से बजाज शोरूम तक रोड लाइट का उद्घाटन किया। बूंदी शहर में पहला प्रथम कार्य विधायक निधि का है, जिसका पूर्ण होने के बाद उद्घाटन किया गया। जहां मुख्य अतिथि श्री हरि मोहन जी शर्मा अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष मुकेश माधवन और विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पार्षद त्रिलोक कुमावत प्रेम प्रकाश एवरग्रीन और शहर कांग्रेस अध्यक्ष शैलेश सोनी थे। कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र सिंह राणावत ने किया नरेंद्र सिंह जी राणावत ने कहा कि इस रोड पर अंधेरा रहता था, आए दिन रात्रि के समय दुर्घटना होती थी इन दुर्घटनाओं में कई लोगों की जनहानि यहां पर हो चुकी है। इस पर हमने अनुरोध किया तो विधायक जी ने जन सुरक्षा को देते हुए तुरंत हां कर दिया।

वरिष्ठ पाठ से त्रिलोक कुमावत ने कहा कि यह जनता का कार्य है और अच्छा कार्य है लाइट लगने से दुर्घटनाओं पर रोकथाम होगी। उन्होंने आनंदी होटल वाले रोड पर भी रोड लाइट लगाने की विधायक महोदय से मांग क। शैलेश सोनी ने कहा कि रात को रेलवे स्टेशन से आने वाले लोग अधिकतर इसी रोड से आते हैं और रोड लाइट होने से उनको सुविधा मिलेगी। मुकेश माधवन ने कहा कि नगर परिषद द्वारा जो यह रोड लाइट लगाई गई है इसमें 10% ऋषि नगर परिषद ने दी है और इस रोड पर ट्रांसपोर्ट कंपनियों के ट्रक भी खड़े रहते हैं, रात्रि का लाभ उठाकर के कर चोरियां भी करते हैं । नगर परिषद की यह लाइटों का रखरखाव 2 साल तक ठेकेदार करेगा और इसमें टाइमर सिस्टम होगा जो अपने आप लाइट चालू होगी और बंद होगी ।

विधायक हरिमोहन शर्मा ने कहा कि मुझे जब क्षेत्र वासी ने बताया कि रोड लाइट नहीं होने की वजह से अंधेरा होने के कारण कई दुर्घटना हो गई है और जनहानि हो गई है और आप लोगों ने मुझे इस लायक बनाया है तो मैं तुरंत इसमें राशि जारी की है और जनता की सुरक्षा से जुड़ा हुआ कोई भी मसाला होगा उसके लिए मैं हमेशा तैयार रहूंगा। बेल बटन दबाकर के रोड लाइट का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में लोकेश चांदना बबलू गुर्जर भगवान सिंह अर्बन बैंक की डायरेक्टर रीना राणावत शिवराज गुर्जर सूरज कुमावत डालचंद शर्मा अरुण शर्मा भूपेंद्र चौधरी रामराज जी पूर्व सरपंच अंबालाल गुर्जर समेत काफी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

 

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com