ताजातरीनराजस्थान

विरासत और प्रकृति का अनूठा संगम है हाड़ौती, अब पर्यटन को लगेंगे पंख – बिरला

कोटा.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शुक्रवार को कोटा हाड़ौती ट्रैवल मार्ट का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर देश के विभिन्न राज्यों से आए ट्रैवल एजेंट्स, टूर ऑपरेटर्स, होटल व्यवसाय से जुड़े प्रतिनिधियों और अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्होंने हाड़ौती की पर्यटन संभावनाओं को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत करने के प्रयासों की सराहना की।

लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि हाड़ौती क्षेत्र किलों, बावड़ियों, ऐतिहासिक धरोहरों और धार्मिक आस्था स्थलों से समृद्ध है। चंबल अपने आप में एक प्रमुख आकर्षण है, जहाँ जल और जंगल का अद्भुत संगम देखने को मिलता है। रिवरफ्रंट, चंबल सफारी, बून्दी का तारागढ़, ऐतिहासिक किले और पारंपरिक मेले–उत्सव पर्यटकों को विशेष रूप से आकर्षित करते हैं। उन्होंने कहा कि हाड़ौती की विरासत, वीरता की कथाएँ और सांस्कृतिक परंपराएँ इस क्षेत्र को विशिष्ट पहचान देती हैं।

बिरला ने कहा कि आने वाले समय में पर्यटन स्थलों के उन्नयन और आधारभूत सुविधाओं के विस्तार पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। चंबल क्षेत्र में अभयारण्य से जुड़ी अधिसूचनाओं के बाद सफारी गतिविधियों को और सुदृढ़ किया जाएगा, जिससे पर्यटकों को सुरक्षित और बेहतर अनुभव मिलेगा। उन्होंने ट्रैवल एजेंट्स और होटल उद्योग से आग्रह किया कि वे देशी–विदेशी पर्यटकों को हाड़ौती से जोड़ने में सक्रिय भूमिका निभाएँ।

कोटा होटल फेडरेशन के प्रयासों की सराहना करते हुए लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि बीते एक वर्ष में हाड़ौती के पर्यटन स्थलों को देश–दुनिया तक पहुँचाने में सराहनीय कार्य हुआ है। ट्रैवल मार्ट जैसे आयोजन हाड़ौती को वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने आशा जताई कि भविष्य में हर वर्ष ऐसे आयोजनों में देश-विदेश के अधिक ट्रैवल एजेंट्स भाग लेंगे।