ताजातरीनराजस्थान

गुर्जर गौड ब्रहाम्ण समाज ने नवल को सौपी शहर अध्यक्ष की कमान

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- रविवार को अखिल भारतीय गुर्जर गोड ब्रहाम्ण महासभा के शहर अध्यक्ष चुनाव सम्पन्न हुये। शहर अध्यक्ष चुनाव मे 1671 मतदाताओ मे से 1111 मतदाताओ ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर शहर अध्यक्ष चुनाव प्रक्रिया मे भागीदारी निभाई।
सुबह 11 बजे शुरू हुई मतदान प्रक्रिया शाम 4.30 बजे तक चली जिसके बाद 5 बजे से शुरू हुई मतगणना मे विजयी प्रत्याशी नवल किशोर शर्मा ने 674 मत प्राप्त कर प्रतिद्वंदी प्रत्याशी शिव प्रकाश पंचोली को 244 मतो से शिकस्त दी है । कुल पडे मतो मे से नवल किशोर शर्मा को 674 व शिवप्रकाश पंचोली को 430 मत प्राप्त हुये। 7 वोट निरस्त हुए। चुनाव अधिकारी द्वारा मतो की गिनती के बाद विजयी प्रत्याशी नवल किशोर शर्मा को निर्वाचन का प्रमाण पत्र सौपा। जिसके बाद छात्रावास परिसर महर्षि गौतम के जयकारो से गूंज उठा और ब्रहाम्ण समाज बंधुओ ने विजयी प्रत्याशी नवल किशोर शर्मा को आतिशबाजी व ढोल नगाडो की थाप के बीच फूल मालाओ से लाद दिया। नवल किशोर शर्मा की जीत पर नेता संजय शर्मा, अमित शर्मा, संजय बाॅबी, मनौज गौतम, शिवशंकर गौतम, लोकेश शर्मा, अनिल शर्मा, नितेश शर्मा नीटू, भेरूप्रकाश शर्मा, ने गुर्जर गौड ब्रहाम्ण समाज पदाधिकारियो का आभार जताया है।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com