हिण्डोली उपखंड का गुढा बांध लबालब, दो गेट खोल की जा रही है पानी की निकासी
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-बूंदी जिले में वर्तमान में मानसून सक्रिय है और पिछले दिनां कई क्षेत्रों में भारी वर्षा हुई है। शनिवार देर शाम से हो रही लगातार बारिश के चलते हिण्डोली उपखण्ड में स्थित एशिया का सबसे बड़ा मिट्टी का बांध गुढा बांध लबालब हो गया है। जिसके बाद प्रशासन ने सुबह 8 बजे बांध के दो गेट खोल दिये है। इसके चलते बडानयागांव व अलोद की मेज नदी मे पानी की आवक है। प्रशासन पहले ही डूब क्षेत्र के लोगों को प्रवाह क्षेत्र से दूरी बनाये रखने की एडवाईजरी जारी कर चुका है। बांध की भराव क्षमता 34ः50 फीट है जबकि बांध का लेवल 34ः40 फीट को क्रॉस कर रहा है। उल्लेखनीय है कि गुढा बांध जिले का पहला स्कोडा सिस्टम युक्त बांध है।
जिलेभर में रातभर झमाझम का दौर जारी रहा इस दौरान पिछले 24 घंटे में रविवार सुबह 8ः00 बजे तक बूंदी जिले में 284 एम एम बारिश दर्ज की गई। जिसमें बूंदी तहसील में 63 एम एम, तालेड़ा में 36 एम एम, केशोरायपाटन में 27 एम एम, इन्द्रगढ़ में 27 एम एम, नैनवां में 48 एम एम,हिंडोली में 49 एम एम, रायथल 34 एम एम बारिश दर्ज की गई है। फिलहाल मौसम विभाग की जिले में 27 अगस्त तक मध्यम व भारी बारिश होने की चेतावनी है। वाटर रिसोर्स डिविजन की बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार अब सिर्फ हिण्डोली उपखंड के पेच की बावडी व मरडिया बांध ही खाली रह गये है, बाकि सभी बांध लबालब हो गये है। वही पिछले 24 घंटो मे जिले के अभयपुरा क्षेत्र मे 72 एमएम दर्ज की गई है।