ताजातरीनराजस्थान

जैन समाज के तुलसी बड़जातिया , आदित्य व सम्यक का चार्टेट अकाउंटेंट बनाने पर अभिनंदन स्वागत किया

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- फाइनल एग्जामिनेशन रिजल्ट मई 2025 के परिणाम आने पर जैन समाज की तुलसी , आदित्य , सम्यक को भी सफलता मिली । तुलसी समाजसेवी युवाव्यवसायी स्वर्गीय सुरेश जैन की पुत्री है । आदित्य जैन व्याख्याता नवनीत जैन का सुपुत्र है इसी प्रकार संवेग जैन व्यवसायी जितेंद्र बाकलीवाल का पुत्र है ।

चार्टेट अकाउंटेंट(CA)में चयन होने पर जैन समाज अध्यक्ष संतोष पाटनी , मंत्री योगेंद्र जैन, एकता जैन , ममता जैन , सपना बाकलीवाल , मैंना जैन , छुट्टन बाकलीवाल, सुनील बाकलीवाल , दिलीप बाकलीवाल, अरुण जैन , नरेश जैन , पंकज बड़जातिया , सुरेंद्र छाबड़ा, दिलीप बाकलीवाल , रंजना पाटनी, चंद्रेश छाबड़ा , सुमन कासलीवाल सहित कई सामाजिक कार्यकर्ताओ , समाज बंधुओ और मोहल्ले वासियों ने बधाई दी और फूल माला,दुप्पटे फनकार मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं और बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की ।
इसका श्रेय गुरुजनों और परिजनों को दिया इससे परिवार में खुशी का माहौल है ।