ताजातरीनराजस्थान

रामदेवरा जाने वाले पदयात्रियों का किया स्वागत अभिनन्दन

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-भाद्रपद माह  शुरू होने के साथ ही बाबा रामदेव की दर्शनार्थ जाने वाले यात्रियों के रेले शुरू हो गए हैं। ऐसे में बून्दी शहर से होकर गुजरने वाले रामदेवरा जाने वाले तीर्थयात्रियों के सेवार्थ जगह जगह भंडारे और यात्रापड़ाव स्थल भी शुरू हो गए हैं।
बून्दी टनल के आगे उमंग संस्था के यूथ विंग के सदस्य आतिश वर्मा एवं सूरज वर्मा के नेतृत्व में रामदेवरा तक जाने वाली पदयात्रा के सभी यात्रियों का माल्यार्पण कर स्वागत अभ्ज्ञिनन्दन किया गया। इस दौरान संजय पहाड़िया ओर रवि पहाड़िया ने राकेश बडगुजर, रोहन चोहला, भगवान सिंह, श्योजी लाल कुशवाह, मन्ना बाई सहित यात्रा मे ंसम्मिलित सभी यात्रियों को बाबा की ध्वजा थमा कर रवाना किया और सभी यात्रियों को यात्रा की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान सोनू बुलीवाल, शुभम बुलीवाल, रघुवीर सामरिया सहित सभी साथी व्यवस्थाओं में सहयोग करते रहें।