ताजातरीनराजस्थान

गणेशोत्सव पर निकलेगी भव्य शोभायात्रा, गजराज रिंगे गणपति की महाआरती

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>  श्री गणेश महोत्सव समिति द्वारा शनिवार को साय 6 बंजे मंशापूर्ण गणेशजी से दिव्य भव्य शोभा यात्रा गणेश जन्मोत्सव पर प्रारंम्भ होगी जो रामप्रकाश टाकिज, सुरजी का बड़, नाहर का चौहट्टा, श्री चारभुजा मंदिर, सदर बाजार, चौमुखा, चौगान दरवाजा, इंदिरा मार्केट होती हुई भुरा गणेश पहुचेगी। शोभायात्रा में आगरा की इलेक्ट्रॉनिक झांकियां, मथुरा वृंदावन की सजीव झांकियां, कोटा बूंदी का शाही लवाजमा, आग के शोले सहित चरी नृत्य करती महिला, घोडे ऊँट बेंड बाजा शिव बारात सहित कई दृश्य शोभा यात्रा में होगे जिसमें राम दरबार, आदि योगी खाटु श्याम, राधा कृष्ण झुला, सालासर बालाजी, महिसासुर मर्दनी, वीर कुम्भा सहित धार्मिक ऐतिहासिक झांकियां होगी। महाकाल उज्जैन से आने वाले अघोरी भगवान शिव के स्वरूप में ताण्डव नृत्य प्रस्तुत करेगे। इस्कॉन मंदिर वृंदावन की झांकी की भी महत्वपूर्ण होगी। यह जानकारी समिति अध्यक्ष महावीर मोदी, संयोजक भरत शर्मा और संरक्षक भगवान लाडला ने देते हुए बताया की समारोह के मुख्य अतिथि लोक सभा अध्यक्ष ओम कृष्ण बिरला के ओ.एस.बी. राजीव दत्ता एवं मुख्य यजमान समाज सेवी अक्षय हाडा होगे। समिति संरक्षक रोशन भडकिया, महेन्द्र जैन, और शोभा यात्रा प्रभारी संजय तारवान ने बताया कि डेड किलो मीटर लम्बी गणपति यात्रा 21 तोपो की सलामी के साथ मंशापूर्ण गणेश जी से प्रस्थान करेगी। प्रस्थान से पूर्व गणपति की पूजा अर्चना और आरती भी होगी। जिसमें अतिथि, समिति पदाधिकारी और जनता -जर्नादन करेगी।
समिति के महासचिव महावीर जैन ने बताया कि गणेश महोत्सव में विधायक हरिमोहन शर्मा पूर्व विधायक अशोक डोगरा सभापति सरोज अग्रवाल सहित जिला कलेक्टर , जिला पुलिस अधीक्षक , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को भी आमंत्रित किया गया है । रात्रि 12 बजे भुरा गणेश सवारी पहुचने पर गजराज (हाथी) भी गणपति की आरती करेगे।