खानखेड़ा विद्यालय में अभिभावक-शिक्षक बैठक एवं राष्ट्रीय एकता दिवस का भव्य आयोजन
 बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खानखेड़ा में अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन राष्ट्रीय एकता दिवस एवं सरदार बल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में कई शिक्षाप्रद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, जिनमें अभिभावकों, विद्यार्थियों और शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खानखेड़ा में अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन राष्ट्रीय एकता दिवस एवं सरदार बल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में कई शिक्षाप्रद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, जिनमें अभिभावकों, विद्यार्थियों और शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाध्यापक महावीर सोनी के स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने कहा कि विद्यालय और अभिभावकों के बीच सशक्त संवाद ही विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का आधार है।
बैठक के दौरान शिक्षकों ने विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति, अनुशासन, और विभिन्न गतिविधियों में उनकी भागीदारी की जानकारी दी। प्रधानाध्यापक ने अभिभावकों को ‘निपुण भारत मिशन’ तथा ‘मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान, प्रखर राजस्थान 2.0’ के अंतर्गत विद्यालय में की जा रही प्रगति से भी अवगत कराया।
राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों द्वारा गाँव में एकता रैली निकाली गई, जिसमें उन्होंने अनेकता में एकता ही हमारी शक्ति है का संदेश दिया। इसके साथ ही विद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने सरदार बल्लभभाई पटेल के जीवन एवं आदर्शों को अपनी रचनाओं के माध्यम से प्रस्तुत किया। शिक्षक हनुमान सैनी द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस पर सभी को शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें देशभक्ति गीत, नृत्य शामिल था। इस अवसर पर विद्यालय में ‘श्री कृष्ण भोग’ का भी आयोजन किया गया, जिसमें सभी बच्चों प्रसाद ग्रहण किया।
प्रधानाध्यापक महावीर सोनी ने सभी अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि विद्यालय और अभिभावकों के संयुक्त प्रयास से ही बच्चों का उज्ज्वल भविष्य संभव है। संचालन दिनेश कुमार शर्मा ने किया

 
							 
							