ताजातरीनराजस्थान

सांसद खेल महोत्सव 2025 का भव्य आयोजन का हुआ शुभारंभ

बूंदी.krishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- ओल्ड हाड़ेंद्र कॉलेज परिसर स्थित पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बूंदी में “सांसद खेल महोत्सव 2025” का भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में खेल भावना, उत्साह और सामाजिक एकता का अद्भुत संगम देखने को मिला।
कार्यक्रम के संयोजक निर्मल मालव ने बताया कि उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथिं सभापति सरोज अग्रवाल रही तथा अध्यक्षता महिला मोर्चा की अध्यक्ष नूपुर मालव  ने की। इस दौरान, विशिष्ठ अतिथि के रूप में पूर्व सभापति महावीर मोदी, वार्ड पार्षद आशीष शर्मा, वार्ड पार्षद मानस जैन, शहर मंडल अध्यक्ष राजकुमार श्रृंगी, संस्था प्रधान राजेंद्र मथुर, एवं वार्ड पार्षद नवीन सिंह मंचासीन रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ने प्रतिभागी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से युवा शक्ति में ऊर्जा, अनुशासन और नेतृत्व के गुणों का विकास होता है।
विशेष धन्यवाद अंकुर निंबार्क द्वारा व्यक्त किया गया, जिन्होंने आयोजन के सफल संचालन में सहयोग देने वाले सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और आयोजकों का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर अंकुर निंबार्क ने बताया कि — “सांसद खेल महोत्सव युवाओं में खेल के प्रति रुचि बढ़ाने और स्वस्थ समाज निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। बूंदी जैसे ऐतिहासिक नगर में इस प्रकार के आयोजन से खेल संस्कृति को नई ऊर्जा मिलेगी।”
कार्यक्रम के प्रथम दिन विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं की शुरुआत हुई, जिनमें बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।