हाडोती कप फुटबॉल प्रतियोगिता 2026 का भव्य एवं ऐतिहासिक समापन
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-स्वर्गीय सेठ श्री लेखराज जैन की पुण्य स्मृति में आयोजित दो दिवसीय हाडोती कप फुटबॉल प्रतियोगिता 2026 का रविवार को सीनियर हायर सेकेंडरी स्कूल स्थित सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में भव्य समापन हुआ। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में हाडोती संभाग के विभिन्न जिलों से आई नामी टीमों ने भाग लिया।समापन दिवस पर खेले गए सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबलों ने दर्शकों को रोमांच से भर दिया।
प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में फुटबॉल क्लब लाखेरी और प्राइम किक क्लब कोटा के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने पूरे दमखम के साथ खेलते हुए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में आर्मी कोटा और जय हिंद क्लब छबड़ा के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। निर्धारित समय तक दोनों टीमें एक-एक गोल से बराबरी पर रहीं। इसके बाद हुए पेनल्टी शूटआउट में भी मुकाबला 4-4 से बराबर रहा। अंततः सडन डेथ में जय हिंद क्लब छबड़ा ने 2-1 से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबला फुटबॉल क्लब लाखेरी और जय हिंद क्लब छबड़ा के बीच खेला गया जिसमें पेनल्टी शूटआउट से छबड़ा की टीम ने 3-2 से हाड़ौती कप जीत कर विजेता का खिताब अर्जित किया टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में लाखेरी के मोहित शर्मा रहे।
मैच प्रारंभ होने से पूर्व अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर औपचारिक शुभारंभ किया गया। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने आक्रामक एवं अनुशासित खेल का प्रदर्शन किया। फाइनल मैच के दौरान मैदान पर हर पल रोमांच बना रहा और खेल प्रेमी तालियों की गड़गड़ाहट के साथ खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते नजर आए।
समापन समारोह में बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे उन्होंने विजेता एवं उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को ट्रॉफी व पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर उन्होंने आयोजन समिति की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं ग्रामीण एवं शहरी प्रतिभाओं को आगे लाने का महत्वपूर्ण माध्यम हैं। ऐसे आयोजन युवाओं को नशे व कुरीतियों से दूर रखकर खेल और स्वास्थ्य की ओर प्रेरित करते हैं। खेल से न केवल शारीरिक विकास होता है बल्कि अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता भी विकसित होती है।
जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष सत्येश शर्मा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन आगे भी होते रहेंगे जिससे बूंदी में खेल प्रतिभाओं का निखार होगा बाहर से आए सभी खिलाड़ियों का उन्होंने बूंदी में स्वागत और अभिनंदन कर उन्हें आगे भी इस प्रकार के आयोजन में अपना सहयोग देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि हाडोती कप जैसी प्रतियोगिताएं क्षेत्र में फुटबॉल को नई पहचान दिलाने का कार्य कर रही हैं और भविष्य में भी ऐसे आयोजन निरंतर होते रहना चाहिए। प्रतियोगिता के अंत में भव्य आतिशबाजी का रंगारंग कार्यक्रम भी हुआ।
प्रतियोगिता के दौरान बड़ी संख्या में खेल प्रेमी, खिलाड़ी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। पूरे आयोजन में अनुशासन, खेल भावना और उत्साह का माहौल बना रहा। समापन के साथ ही आयोजकों द्वारा सफल आयोजन में सहयोग देने वाले सभी खेल प्रेमियों, अधिकारियों और स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त किया गया।
मैच रेफरी वकार अहमद को द्रोणाचार्य पुरस्कार से नवाजा हाजी फजलुद्दीन फुटबॉल संघ सचिव ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ पार्षद टीकम जैन, पूर्व प्रधान भगवान नुवाल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष शैलेश सोनी, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष निशांत नुवाल , सुनील नुवाल , शिक्षक नेता राजेंद्र भारद्वाज, प्रेमशंकर राठौर ,मदन मीणा, पवन मलिक, मनीष शर्मा, विष्णु सैनी,राकेश सैनी ,पूर्व शारीरिक शिक्षक गुरुदत्त शर्मा, हर गोविंद धाबाई, फारूक मिर्ज़ा, सलीम अख्तर , अजय पांडे, अभय सिंह , ऋषि राज सिंह झाला , साहिल ,ताहिर, आकिब, नरेंद्र त्रिवेदी, हनुमान शर्मा, पूर्व सरपंच महेंद्र शर्मा, महेंद्र किराड़, श्याम होतवानी, पार्षद जितेंद्र मीणा, पार्षद इरफान इलू ,अश्विनी दाधीच, यासीन मारसाहब ,पूर्व फुटबॉल गोलकीपर मुस्तकीम बेहलीम, यशवंत दाधीच , शुभ दाधीच ,टिल्लू भाई, सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।
