ग्राम गेहवत ने 54 रनों से जीत की हासिल
भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunewsworld.com>> ग्रामीण स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट उमरी भिंड पहला मुकाबला गेहवत और चम्बल कालोनी ऊमरी के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में गेहवत 54 रनों से विजयी रही। इसी प्रकार दूसरा मुकाबला लहरौली और सगरा के बीच खेला गया जिसमें लहरौली 64 रनों से विजयी रही। तीसरा मुकाबला एडवोकेट और पुलिस के बीच खेला गया जिसमें पुलिस ने 7 विकेट से यह मुकाबला जीत लिया। इस अवसर पर आज के मुख्य अतिथि रमेश लहरौली, मिलन लहरौली, रामबहादुर लहरौली, छुन्नू लहरोली, और गणेश सगरा और नीतू आड़तिया मंजेश गेहवत, सन्तोष गेहवत, प्रमोद मोतीपुरा, संदीप परिहार पुर्रे, अरविंद सिंह भदौरिया दीपक बरेठा, रिंकू यादव, बंटी राजावत, भूरे चोरसिया, कल्लू किट्टी सहित सैकड़ों दर्शक उपस्थित रहे।