ताजातरीनराजस्थान

मनीष मीणा हत्याकांड में न्याय की मांग को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पर क्रमिक अनशन प्रारंभ

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- मनीष मीणा हत्याकांड में पीड़ित परिवार को न्याय की मांग को लेकर बूंदी जिला कलेक्ट्रेट पर शनिवार से क्रमिक अनशन प्रारंभ किया गया। शनिवार को रामेश्वर मीणा,खुशीराम मीणा, सुरेश मीणा,केसरीलाल मीणा, जीतमल मेघवाल,शंभूलाल मीणा, प्रभुलाल मीणा,राजेश मीणा, अमनदीप सिंह,रमेश मीणा क्रमिक अनशन पर रहे।वही पीड़ित परिवार की मांगो के समर्थन में धरना 25 वे दिन भी जारी रहा।शनिवार को  विधायक हरिमोहन शर्मा भी धरना स्थल पहुंचे।उन्होंने कहा कि 3 फरवरी को वे यह मामला विधानसभा में उठायेंगे।
मीणा समाज संरक्षक आनंदीलाल मीणा ने कहा कि मनीष मीणा अपने परिवार की आजीविका का इकलौता सहारा था और उनके परिवार के पास गुजर बसर के लिये दो बीघा जमीन भी नहीं है। ऐसे में राज्य सरकार को मुख्यमंत्री सहायता कोष से जोधपुर में स्व.अनीता चौधरी हत्याकांड और उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड के समान राजकीय सहायता देनी चाहिये। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है की प्रशासन कर्मचारी निधि और एसटी एससी कोष के पैसों सहायता में गिनवा रहा है।
शनिवार को अंबेडकर वेलफेयर सोसाइटी अध्यक्ष हरिप्रसाद कवरिया,राजस्थान बीज निगम के पूर्व निदेशक चर्मेश शर्मा, पीसीसी सदस्य सत्येश शर्मा, एडवोकेट हेमराज मीणा, ग्रामीण छात्र संगठन जिलाध्यक्ष लोकेश मीणा, एडवोकेट देवराज मीणा,पूर्व तहसीलदार रामकरण मीणा,पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष चेतराम मीणा,पूर्व अध्यक्ष जयप्रकाश मीणा युवा अध्यक्ष मुकेश मीणा, एडवोकेट महादेव मीणा,कन्हैयालाल सैनी हरीश मीणा, राकेश मीणा, सुरेख मीणा, उप सरपंच मदन गुर्जर, दुर्गा लाल गुर्जर ,राजेंद्र मीणा, लेखराज मीणा, प्रेम शंकर मीणा, रामदत्त मीणा, मोडु लाल मीणा, एडवोकेट, रामनिवास मीणा, चेतराम मीणा, पन्नालाल मीणा,राधेश्याम मीणा, शंकर लाल, डॉक्टर परमानंद मीणा , शोभागमाल मीणा,पप्पू लाल मीणा, कृष्ण गोपाल मीणा , पप्पू लाल मीणा , रामराज मीणा, आनंदीलाल मेघवाल आदि सम्मिलित हुये।