ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

200 के लगभग वाहनो में लगेंगे जीपीएस सिस्टम

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी किशोर कुमार कन्याल द्वारा आज विधानसभा उप निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए निर्वाचन में लगने वाले वाहनो की जीपीएस ट्रेकिंग के संबंध में व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इस अवसर पर एसडीएम कराहल बीएस श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर संजय जैन, कन्ट्रोलरूम प्रभारी एवं डीपीओ महिला बाल विकास ओपी पाण्डेय आदि उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि मतदान दलो के वाहनो सहित सेक्टर अधिकारियों एवं पुलिस सेक्टर अधिकारियों के लगभग 200 वाहनो में जीपीएस सिस्टम लगाये गये है तथा वाहनो की ट्रेकिंग कन्ट्रोल कंमाड सेंटर में लगी कम्प्युटर स्क्रीन के माध्यम से की जायेगी। ट्रेकिंग सिस्टम के माध्यम से प्रत्येक वाहन पर नजर रखी जायेगी तथा मतदान केन्द्रो तक पहुंचने के रियल टाईम सहित सुरक्षित वापसी तक मतदान दलो को लेकर गये सभी वाहन रडार पर रहेगे। कन्ट्रोल सेंटर में बिंग स्क्रीन के माध्यम से वाहनो की लोकेशन लाइव रहेगी। इसी प्रकार सेक्टर एवं पुलिस सेक्टर अधिकारियों के वाहन भी लोकेट रहेंगे, किसी भी स्थिति में नजदीकी दूरी पर स्थित मोबाइल सुरक्षा वाहनो, पुलिस वाहनो, सेक्टर वाहनो को नक्शे में देखकर तत्काल भेजा जा सकेगा।