ताजातरीनराजस्थान

समाज मे जो गरीबो को साथ लेकर चले वही बडा आदमी- गोपाल कृष्ण महाराज

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- शहर के सदर बाजार स्थित श्रृंग भवन मे श्रृंग महिला मंडल के तत्वाधान मे चल रहे पांच दिवसीय संगीतमय नानी बाई के मायरे का बुधवार को समापन हो गया।
बुधवार को कथा प्रसंग सुनाते हुये कथा व्यास गोपाल कृष्ण महाराज ने कहा कि नरसी जी महाराज जब अपनी बेटी नानी बाई के घर गए तो बेटी के ससुराल वाले ताना मारने लगे और नरसी जी को स्नान भी नही करवाया। तब भगवान इंद्र महक लेकर आ गए और जोरदार बारिश हुई और भगवान इंद्र राजा ने नरसी जी को स्नान करवाया। नरसी जी को जब बेटी के ससुराल वालो भोजन करवाया तब बासी खिचड़ी रखी तब ठाकुर जी की कृपा से जब तुलसी पत्र मे रखी खिचड़ी गर्म हो गई। चावल खीर और भोजन उत्पन्न हो गया।
इस दौरान नरसी जी महाराज प्रभात फेरी कर रहे थे तब गांव के प्रत्येक आदमी के कान में भगवान का नाम पहुंचा तो गांव वालो मे नरसी जी के दर्शन की इच्छा उत्पन्न हुई तब नरसी जी महाराज ने गांव वालो को भगवान की भक्ति करने के प्रसंग सुनाये। गोपाल कृष्ण जी महाराज ने कहा कि समाज में जब कोई छोटा हो कोई गरीब हो तो उनका साथ में लेकर चले बड़ा आदमी वही है जो छोटे से छोटे आदमी को साथ में लेकर चले वह दुनिया में सबसे बड़ा आदमी है। अपने छोटे बच्चों को हर समय भगवान के समीप लाकर हनुमान चालीसा, गायत्री मंत्र का पाठ करवाये। ताकि बुद्धि का विकास हो। गौ माता की सेवा के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि तुलसी मैया, गौ मैया, धरती मैया, गंगा मैया इन सब की हमेशा सेवा करनी ताकि शरीर में शक्ति प्रदान हो सके। गौ मैया में तारने की शक्ति है धरती मैया में तारने की शक्ति है, मां धरती कडक हो तो भी कुछ नहीं करेगी और पूजा करो तो भी कुछ नहीं करें करेगी। कथा व्यास गोपाल कृष्ण जी महाराज ने बहुत ही सुंदर व्याख्यान करते हुए 56 करोड़ का मायरा का वर्णन किया। सुनी हुं न देखी कहूं ग्रंथ में ना लेखी कहूं।। अपार अनोखी ऐसी सोज लेके आयो री ।
इस दौरान मुख्य जजमान लोकेश सुुखवाल, सह जजमान सुनील सखवाल, महिला मंडल अध्यक्ष मंजू श्रृंगी, शशिकला श्रृंगी, पंचायत अध्यक्ष रमाकांत श्रृंगी, श्रृंगेश्वर समिति अध्यक्ष रामचरण, श्रृंग जिलाध्यक्ष सत्यप्रकाश श्रंृंगी, महिला जिलाध्यक्ष साधना श्रंृगी, कीर्ति सुखवाल संयोगिता, मीनाक्षी, प्रीती, कृष्णा, रतन, मुन्नी, निर्मला, कविता, रेणु, कला, मयूरी, रानू, मधु, सूरज प्रकाश, ओमप्रकाश, बालमुकन्द, अरूण, महेश, नवलकिशोर श्रृंगी, चन्द्रपकाश जोशी, रतनशंकर, सहित सैकडो महिलांए व समाजबंधु उपस्थित थे।